होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rudraksha Tips: पति- पत्नी के बीच है झगड़ा तो ये रुद्राक्ष करेगा काम, शिव और शक्ति का मिलता है आशीर्वाद

Rudraksha Tips: रुद्राक्ष को किया जाता है लाल धागे में हृदय चक्र पर धारण। हृदय से मस्तिष्क की तरंगों तक पहुंचता है रुद्राक्ष का प्रभाव। शिव पार्वती की आराधना कर पति− पत्नी जोड़े में करें दो मुखी रुद्राक्ष को धारण। मानसिक शांति के साथ जीवन में आती है संपन्नता भी। सोमवार को करें धारण।

Rudraksha tips.Rudraksha tips.Rudraksha tips.

पति पत्नी के बीच मधुरता लाता है दो मुखी रुद्राक्ष

मुख्य बातें
  • हरिद्वारी रुद्राक्ष को होता है सबसे बेस्ट
  • मानसिक शांति और समृद्धि देता है रुद्राक्ष
  • पति− पत्नी जोड़े से करें दो मुखी रुद्राक्ष धारण

Rudraksha Tips: पति- पत्नी का रिश्ता इमली की तरह खट्टा मीठा होता है। जीवन भर के साथ में छोटी मोटी नोक झोक चलती ही रहती है लेकिन अगर ये नोक झोक ज्यादा लंबी चल जाए या गंभीर हो जाए तो अहंकार की भट्टी इस रिश्ते को सुलगा कर अलगाव तक ले आती है। एेसे में काम आते हैं समझदारी के साथ ही कुछ विशेष उपाय जाे सात जन्मों के इस रिश्ते को साधने के लिए पुल की तरह ही काम आते हैं। विशेष उपायों में से एक महत्वपूर्ण उपाय है दो मुखी रुद्राक्ष, जिसे धारण करने से शिव और पार्वती की कृपा मिलती है और रिश्ते में मधुरता बढ़ती है।

दो मुखी रुद्राक्ष को अर्ध नारिश्वर का स्वरूप माना जाता है। इसे धारण करने वाले से शिव− पार्वती प्रसन्न् होते हैं। ये पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता तो लाता ही है साथ ही ये गोहत्या जैसे गहन पाप से भी मुक्ति दिलाता है। दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले का दिमाग शांत और संतुलित रहता है। इसको पहनने से बुद्धि जाग्रत होती है और घर सुख सुविधा से संपन्न् हो जाता है। यह रुद्राक्ष श्रद्धा और विश्वास का रूप है। दो मुखी रुद्राक्ष व्यापार कार्य में सफलता दिलाता है और सांसारिक एश्वर्य के द्वार खाेलता है। मन शांत रहता है तो घर में क्लेश का वास वैसे ही नहीं रहता है।

दो मुखी रुद्राक्ष की विशेषता

End Of Feed