UAE Ram Mandir Celebration: अबूधाबी में बना पहला हिंदू मंदिर, जानिए इसकी विशेषता और उद्घाटन की तारीख

UAE Mandir Celebration: जल्द ही अयोध्या में स्थित रामलला के मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। वहीं दूसरी ओर अबूधाबी में भी पहला हिंदू मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। जल्द ही इस मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। आइए जानते हैं क्या है इसकी विशेषता और उद्घाटन डेट।

UAE Ram Mandir Celebration
UAE Ram Mandir Celebration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले रामलला के कपाट खुलने के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरी दुनिया की निगाहें राम मंदिर के कपाट खुलने पर टिकी हुई हैं। यह दिन कई देशों में भी मनाया जाता है। हालांकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 14 फरवरी की तैयारी में जुटा हुआ है। दरअसल संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन भी 14 फरवरी 2024 को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनाने वाली संस्था बीएपीएस स्वामीनारायण ने उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। आइए जानते हैं इस मंदिर की विशेषता।

कब है अबूधाबी मंदिर का उद्घाटन

यह अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर है, जो 14 फरवरी को खुलने वाला है और इसे अल वाकबा प्लेस में 20,000 वर्ग मीटर की साइट पर बनाया जाएगा। इस मंदिर को बेहद आधुनिक शैली में डिजाइन किया गया है। प्राचीन कला और आधुनिक वास्तुकला के संयोजन से बने इस मंदिर की नक्काशी अद्वितीय है। यह मंदिर शाही परंपरा में हाथ से तराशे गए पत्थरों का उपयोग करके बनाया गया था।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

अबूधाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस मंदिर के लिए जमीन क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद ने दी है। इस मंदिर के बनने से भारत और अबूधाबी के बीच के संबंध बेहतरीन होंगे। इस मौके पर बीएपीएस टेंपल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण को लेकर अपना उत्साह जताया। स्वामी ईश्वर चंद दास ने भी पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री को भगवा कपड़ा ओढ़ाया।

108 फीट ऊंचा है मंदिर

पश्चिमी एशिया के इस सबसे बड़े हिंदू मंदिर के निर्माण में वैदिक वास्तुकला का उपयोग किया गया था। मंदिर में जटिल नक्काशी और नक्काशी भी भारत में बनाई गई है और विशेष व्यवस्था के अनुसार मंदिर में पहुंचाई जाती है। अबू धाबी में मंदिरों के निर्माण में कई भारतीय कारीगर भी शामिल हैं। यह मंदिर 108 फीट ऊंचा है और इसमें 40,000 घन मीटर संगमरमर और 180,000 घन मीटर बलुआ पत्थर है। निर्माण पर करीब 70 अरब रुपये खर्च हुए थे। मंदिर निर्माण के लिए कई लोगों ने धन दान किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed