Dwarka Nagri: भगवान श्री कृष्ण की द्वारका नगरी कैसे, कहां और क्यों डूबी थी? पढ़ें रोचक कथा
Dwarka Nagri: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के डूबने को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। माना जाता है कि किन्हीं श्राप के कारण श्री कृष्ण द्वारा बसाया गया ये शहर जलमग्न हो गया था। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आखिर कहां, कैसे और क्यों डूब गई थी द्वारका।
Underwater Dwarka City
गांधारी का श्राप
पौराणिक कथाओं अनुसार कौरवों की माता गांधारी ने महाभारत युद्ध के लिए श्रीकृष्ण को दोषी ठहराया। अपने पुत्रों की मौत से व्याकुल गांधारी ने भगवान श्रीकृष्ण को श्राप दिया कि जिस तरह कौरवों के वंश का नाश हुआ। ठीक उसी प्रकार पूरे यदुवंश का भी नाश हो जाएगा। कहते हैं इसी श्राप की वजह से भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी पानी में समा गई थी और पूरे यदुवंश का अंत हो गया था।
ऋषियों का श्राप
प्रचलित कथाओं के मुताबिक दूसरा श्राप ऋषियों द्वारा श्रीकृष्ण के पुत्र सांब को दिया गया था। कहते हैं जब महर्षि विश्वामित्र, कण्व, देवर्षि नारद आदि भगवान कृष्ण के नगर द्वारका पहुंचे। तो वहां यादव कुल के कुछ युवकों ने इन ऋषियों से एक मजाक किया। वे भगवान कृष्ण के पुत्र सांब को स्त्री के वेष में ऋषियों के पास ले गए और कहा कि ये स्त्री गर्भवती है। क्या आप बता सकते हैं कि इसके गर्भ से क्या पैदा होगा? क्रोधित ऋषियों ने इसे अपना अपमान समझा और श्राप दिया कि श्रीकृष्ण का ये पुत्र लोहे का एक भयंकर मूसल उत्पन्न करेगा जिससे पूरे कृष्ण कुल का नाश हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited