Budget 2023 में वित्त मंत्री Sitharaman ने जिन 'सप्तऋषि' का किया जिक्र, सनातन धर्म में है उनका विशेष स्थान

Union Budget 2023 Nirmala Sitharaman On Saptarishi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सनातन धर्म के सप्तर्षियों का जिक्र किया। क्या आप जानते हैं इन सप्तर्षियों के बारे में।

सनातन धर्म के सात सर्वोच्च ऋषि, जो कहलाते हैं सप्तर्षि

01 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का केंद्रीय बजट (Union Budget) 2023-24 पेश किया। इस बार के बजट में गरीब तबकों, आदिवासी समुदाय, मछलीपालकों, किसानों पर खास फोकस रहा। इसके साथ ही बजट के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने सप्तऋषि का भी जिक्र किया। दरअसल इस बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं। जिन्हें सप्तऋषि कहकर संबोधित किया गया है। ये सप्तऋषि हैं- समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में भी सप्तर्षियों का विशेष स्थान माना गया है। जानिए इन सप्तर्षि के बारे में।

सनातन धर्म के सात सर्वोच्च ऋषि, जो कहलाते हैं सप्तर्षि

वेदों में जिन सात ऋषियों के नामों का पता चलता है वे हैं ऋषि कश्यप, अत्रि ऋषि, भारद्वाज ऋषि, विश्वामित्र ऋषि, गौतम ऋषि, जमदग्नि ऋषि और वशिष्ठ ऋषि। इन्हीं सातों ऋषियों से तारामंडल के सात तारों को भी जोड़ा जाता है। माना जाता है कि ये ऋषि या इन्हीं के वंशज भी आगे सप्तर्षि तारा मण्डल का हिस्सा बने।

पहले ऋषि हैं कश्‍यप- इनकी 17 पत्नियां थी। इनकी अदिति नाम की पत्नी से सभी देवता और दिति नाम की पत्नी से दैत्यों की उत्पत्ति मानी गई है। ऐसा माना जाता है कि शेष पत्नियों से भी अलग-अलग जीवों की उत्पत्ति हुई है।

End Of Feed