Utpanna Ekadashi 2022 Upay: उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये उपाय, हो जाएगा आपका भाग्योदय

Utpanna Ekadashi Upay 2022: इस साल उत्पन्ना एकादशी 20 नवंबर, रविवार को है। उत्पन्ना एकादशी के दिन यदि आप कुछ उपाय कर लें तो आपका भाग्योदय हो सकता है और जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं।

Utpanna Ekadashi 2022 Upay: उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये उपाय, हो जाएगा आपका भाग्योदय

Utpanna Ekadashi Upay 2022: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है और इसका काफी महत्व है। इस साल उत्पन्ना एकादशी 20 नवंबर, रविवार को है। उत्पन्ना एकादशी के दिन यदि आप कुछ उपाय कर लें तो आपका भाग्योदय हो सकता है और जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं। इस दिन आपको भगवान विष्णु के निमित्त उपाय करने चाहिए। इस दिन किए गए उपाय अवश्य ही फलीभूत होते हैं। इसलिए हम आपको आज बता रहे हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन आपको क्या क्या करना है।

Utpanna Ekadashi 2022 Date, Time in India

Utpanna Ekadashi की प्रारंभ तिथि19 नवंबर 2022 सुबह 10:29 से शुरू
Utpanna Ekadashi तिथि समाप्त20 नवंबर 2022 सुबह 10:40 बजे
Utpanna Ekadashi Vrat Paran Time21 नवंबर 2022, सुबह 06:45 से सुबह 8:50 के बीच

Utpanna Ekadashi Par Upay

    उत्पन्ना एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख की पूजा जरूर करें और इस शंख में जल भर कर घर में छिड़काव करें।
  • भगवान विष्णु मंदिर में जा कर उन्हें गेंदे की माला अर्पित करें और साथ में बेसन का हलवे का भोग लगाएं!
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। एकादशी पर्व पर पीले फलों, अन्न और पीले वस्त्र का दान करें।
  • एकादशी के दिन सुबह भगवान की पूजा के बाद पीपल के पेड़ की पूजा कर उसमें कच्चा दूध चढ़ाएं।
  • एकादशी पर शाम को घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके भाग्य खुलेंगे।
  • इस दिन भगवान विष्णु को केसर वाली खीर चढ़ाएं और उसमें तुलसी दल जरूर डालें। भोग लगी खीर का प्रसाद गरीब बच्चों को खिलाएं।
  • एकादशी के दिन सुहागिन स्त्रियों को घर बुला कर खीर और पूड़ी का भोजन कराएं और सुहाग की सामग्री दान में दें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
  • एकादशी के दिन निर्जला व्रत रखें और द्वादशी के दिन तुलसी खा कर व्रत खोलें।
  • एकादशी पर तुलसी पूजा के साथ 'ॐ नमो भगवत वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। तुलसी माता की 11 बार परिक्रमा करें।
  • एकादशी के दिन तुलसी पूजा जरूर करें और शाम के समय तुलसी के समक्ष घी का दीपक जला कर उनकी आरती करें।
  • देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

    अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited