Vaikunta (Mukkoti) Ekadasi 2023 Images: आज है वैकुंठ एकादशी, यहां जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और शुभकामना संदेश

Vaikuntha (Mukkoti) Ekadashi 2023: हिंदू मान्यता अनुसार वैकुंठ एकादशी बेहद ही शुभ मानी जाती है। इसे मुक्कोटी एकादशी भी रहते हैं। जो भी व्यक्ति इस एकादशी के व्रत सच्चे हृदय भाव से करता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है।

Vaikuntha Ekadashi 2023 Date And Time

Vaikuntha (Mukkoti) Ekadashi 2023: वैकुंठ एकादशी धनुर्मास के दौरान पड़ती है। यानि जब सूर्य देव धनु राशि में गोचर कर रहे होते हैं तब वैकुंठ एकादशी या मुक्कोटी एकादशी (Mukkoti Ekadashi 2023) पड़ती है। ये एकादशी धनुर्मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों पक्षों में पड़ती है। शास्त्रों में ऐसा वर्णन है कि इस एकादशी पर भगवान विष्णु के निवास यानि वैकुंठ धाम के दरवाजे खुलते हैं। केरल में इस एकादशी को स्वर्ग वथिल एकादशी कहा जाता है। कई जगह इसे पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। जानिए वैकुंठ एकादशी की पूजा विधि और मुहूर्त।
संबंधित खबरें

वैकुण्ठ एकादशी 2023 तिथि और मुहूर्त (Vaikuntha/Mukkoti 2023 Date And Time)

संबंधित खबरें
वैकुंठ एकादशी- 23 दिसंबर 2023, शनिवार
संबंधित खबरें
End Of Feed