Vaikuntha Ekadashi 2025: वैकुंठ एकादशी कब है, जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और पूजा मंत्र

Vaikuntha Ekadashi Puja Vidhi (बैकुंठ एकादशी पूजा विधि हिंदी में): वैकुंठ एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। इस तिथि पर भगवान विष्णु के पूजन-व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप यहां पर बैकुंठ एकादशी पूजा विधि हिंदी में देख सकते हैं और इसके महत्व, तिथि, मुहूर्त और पूजा मंत्र जान सकते हैं।

Vaikuntha Ekadashi 2025 Timings

Vaikuntha Ekadashi Puja Vidhi (बैकुंठ एकादशी पूजा विधि हिंदी में): हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार बैकुंठ एकादशी के व्रत को रखने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है। इस दि‍न भगवान विष्णु और माता लक्ष्‍मी का पूजन और व्रत अत्यंत ही लाभदायक माना जाता है। भगवान विष्णु को जगत का पालनहार माना जाता है और मानवता की रक्षक कहा जाता है। भगवान विष्णु के इस पावन व्रत को करने मात्र से ही व्यक्ति को अनंत सुख और शांति की प्राप्ति होती है तथा उसके पापों से उसे मुक्‍त‍ि म‍िलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बैकुंठ एकादशी पूजा विधि हिंदी में लेकर आए और साथ ही आपको महत्व, तिथि, मुहूर्त और पूजा मंत्र की भी जानकारी देंगे।

Vaikuntha Ekadashi 2025 Date (बैकुंठ एकादशी तिथि)

पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर बैकुंठ एकादशी तिथि की शुरुआत 09 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से होगी। इस तिथि का समापन 10 जनवरी को रात्रि 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में वैकुंठ एकादशी का व्रत 10 जनवरी को किया जाएगा।

Vaikuntha Ekadashi 2025 Timings (बैकुंठ एकादशी मुहूर्त 2025)

• एकादशी तिथि प्रारंभ: 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12:22 बजे

End Of Feed