Vaikuntha Ekadashi Ki Shubhkamnaye In Hindi: बैकुंठ एकादशी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां देखिए एकादशी विशेज हिंदी में
Vaikuntha Ekadashi wishes in Hindi (बैकुंठ एकादशी विशेज हिंदी में): बैकुंठ एकादशी का व्रत बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन के व्रत-पूजन से भगवान विष्णु अपने भक्तों को पापों से मुक्ति प्रदान करते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में इस पावन मौके पर हम आप के लिए बैकुंठ एकादशी विशेज हिंदी में लेकर आए हैं, जिन्हें आप यहां पर देख सकते हैं।
Vaikuntha Ekadashi wishes in Hindi And Sanskrit
Vaikuntha Ekadashi wishes in Hindi (बैकुंठ एकादशी विशेज हिंदी में): हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार से भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार माना जाता है। बैकुंठ एकादशी पर भगवान विष्णु का पूजन और व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है। भगवान विष्णु ने जगत के कल्याण के लिए हर युग में कोई न कोई अवतार लिया है और मानवता की रक्षा की है। भगवान विष्णु के इस पावन व्रत को करने मात्र से ही व्यक्ति को अनंत सुख और शांति की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप बैकुंठ एकादशी की पावन तिथि पर अपने परिजनों को बैकुंठ एकादशी विशेज हिंदी में भेजना चाहते हैं तो आप यहां पर शुभ संदेश और शुभकामानाएं देख सकते हैं।
Vaikuntha Ekadashi wishes in Hindi (बैकुंठ एकादशी विशेज हिंदी में)
आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं, इस एकादशी में आपके घर
सुख - समृद्धि और खुशियां हजार आएं, बैकुंठ एकादशी की शुभकामनाएं।
Vaikuntha Ekadashi 2025 wishes
एकादशी के अवसर पर हम श्री हरि से प्रार्थना करते हैं कि
आपको सही रास्ता दिखाने के लिए उनका आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहे,
बैकुंठ एकादशी की शुभकामनाएं।
Vaikuntha Ekadashi 2025 wishes Images
आपको बैकुंठ एकादशी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
भगवान विष्णु आपकी सभी समस्याओं को दूर करें और
आपको सभी बाधाओं का सामना करने की शक्ति दें।
Vaikuntha Ekadashi Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
एकादशी के पावन अवसर पर श्रीहरि विष्णु
आपके सभी पापों का करें नाश
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
बैकुंठ एकादशी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Vaikuntha Ekadashi wishes in Sanskrit (बैकुंठ एकादशी विशेज संस्कृत में)
-ॐ श्री लक्ष्मी नारायण नम:
भगवान विष्णु आपको सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें।
बैकुंठ एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
-ओम नमो भगवते वासुदेवाय
आपको और आपके पूरे परिवार को,
मेरी ओर से बैकुंठ एकादशी की बहुत-बहुत बधाई…
भगवान श्रीहरि की कृपा आप पर सैदव बनी रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited