Vaishakh Month 2024 Importance: वैशाख का महीना हुआ शुरू, यहां जानें इसका महत्व और उपाय

Vaishakh Month 2024 : इस साल वैशाख महीने का आरंभ 24 अप्रैल यानि आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस महीने का समापन 23 मई को होगा। ये महीना हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना होता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने के आध्यात्मिक महत्व के बारे में।

Vaishakh Month 2024 Importance

Vaishakh Month 2024 Importance (वैशाख महीने का महात्म्य): वैशाख माह बहुत ही पवित्र माह होता है। इस माह में पूजा,पाठ व दान का बहुत महत्व है। यह माह पुण्य प्राप्ति व आध्यात्मिक उत्कर्ष का पुनीत व स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। विष्णु उपासना के रूप में इस माह भगवान राम व कृष्ण की पूजा की जाती है। जीवन में संयम व त्याग बहुत आवश्यक है। हमें इस माह आलस्य व क्रोध पर विजय प्राप्त करके संयम पूर्वक जीवन जीते हुए हरि चरणों की भक्ति प्राप्त करनी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने के महत्व के बारे और उपाय के बारे में।

Vaishakh Month 2024 Upay (वैशाख मास उपाय)

गर्मी के कारण करें दान व पुण्य

इस माह से गर्मी तेजी से बढ़ना प्रारम्भ करती है। इस माह हम अपने घर के छतों पर विहंगों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें। गाय तथा गौशालाओं के लिए गुड़ व जल की व्यवस्था करें, इसलिए घर पर ही एक दान पात्र बना लें व उसमें नियमित कुछ द्रव्य पूरे माह निकालते रहें। यही कार्य अन्न के लिए भी करें।नियमित एक व्यक्ति के भोजन के बराबर अन्न निकालते रहें।

श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ व पूर्ण करें श्री रामचरितमानस

इस समय घर पर ही प्रातःकाल श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। माह के प्रथम दिवस ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर श्री रामचरितमानस के सम्पूर्ण पाठ का संकल्प लें व प्रतिदिन मानस पाठ कर अंतिम दिवस विधिवत घर पर ही हवन कर दें।

End Of Feed