Vaishakh Purnima 2024 Vrat Katha: वैशाख पूर्णिमा पर करें इस कथा का पाठ, हर इच्छा की होगी पूर्ति

Vaishakh Purnima 2024 Vrat Katha: सनातन परंपरा में वैशाख पूर्णिमा का बहुत महत्व है। इस दिन का व्रत रखने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां पढ़िए वैशाख पूर्णिमा की व्रत कथा हिंदी में।

Vaishakh Purnima 2024

Vaishakh Purnima 2024 Vrat Katha (वैशाख पूर्णिमा व्रत कथा): हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा का व्रत हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल वैशाख पूर्णिमा का व्रत 23 मई 2024 को गुरुवार के दिन रखा जाएगा। पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान, दान और सत्यनारायण भगवान की पूजा विशेष रूप से की जाती है। वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के साथ-साथ गौतम बुद्ध की भी पूजा की जाती है। इस दिन बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार भी मनाया जाता है। इस दिन बहुत से लोग मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रत रखते हैं और श्री हरि की पूजा करते हैं। इस दिन वैशाख पूर्णिमा की कथा का पाठ करना भी शुभ फलदायी होता है। यहां पढ़िए वैशाख पूर्णिमा की व्रत कथा हिंदी में।

Vaishakh Purnima 2024 Vrat Katha (वैशाख पूर्णिमा व्रत कथा)एक बार की बात है द्वापर युग में माता यशोदा भगवान कृष्ण सवाल करती हैं कि आप इस पूरे संसार के जगत पालक हैं। मुझे आप कोई ऐसा उपाय बताओ जिसको करके मृत्यु लोक में कोई भी स्त्री को विधवा होने का कोई डर ना रहे और ना ही निसंतान होने की तकलीफ रहे। तब भगवान श्री कृष्ण ने यशोदा से कहा कि मैं आपको एक ऐसे व्रत के बारे में बताता हूं। जिसका पालन करके सुहागिन स्त्रि को सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

कांतिक नामक नगर में राजा चंद्रहास्य नाम का एक राजा रहता था। उसी नगर में धनेश्वर नामक एक ब्राह्मण व्यक्ति अपनी पत्नी सुशीला के साथ में रहता था। इनके पास धन, दौलत की कोई कमी नहीं थी, परंतु ब्राह्मण का कोई संतान नहीं थी। जिसकी वजह से दोनों पति पत्नि बहुत ही उदास रहते थे। एक बार उस नगर में एक साधु आता है। जो घर-घर में जाकर क्षिक्षा मांगता है,लेकिन वो साधु धनेश्वर के घर में भिक्षा मांगने नहीं जाता है।

इस बात को देखकर सुशीला और धनेश्वर बहुत दुखी हो जाते हैं और साधु के पूछते हैं कि वो सब के घर में तो भिक्षा मांगने के लिए तो गए पर उनके घर में क्यों नहीं आए। तब साधु कहते हैं कि तुम निसंतान हो और निसंतान के यहां से भिक्षा लेना पतितों के घर से अन्न लेने के सामान होता है। मैं ऐसा करके पाप का भागीदारी नहीं बनना चाहता हूं। साधु के बात सुनकर दोनों बहुत दुखी हो जाते हैं और साधु से पूछते हैं कि ऐसा कोई उपाय बताओ। जिससे हमें संतान की प्राप्ति हो सके। साधु के सलाह मानकर दंपत्ति ने सोलह दिन तक मां चंडी का पूजन किया।

End Of Feed