Varuthini Ekadashi Vrat Katha In Hindi: वरुथिनी एकादशी व्रत कथा पढ़ने से भगवान विष्णु की मिलेगी विशेष कृपा

Varuthini Ekadashi Vrat Katha In Hindi: वरुथिनी एकादशी का व्रत सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस व्रत का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना गया है। इस व्रत में भगवान मधुसुदन की पूजा होती है। यहां आप जानेंगे वरुथिनी एकादशी की व्रत कथा।

Varuthini Ekadashi Vrat Katha

Varuthini Ekadashi Vrat Katha In Hindi: हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार वरुथिनी एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त पाप, ताप और दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही व्रत करने वाले व्यक्ति को अंत में स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। इस साल वरुथिनी एकादशी व्रत 4 मई को रखा जा रहा है। कहते हैं जो व्यक्ति इस व्रत को पूरी सच्चे मन से रखता है उसे भगवान मधुसुदन और श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यहां जानिए वरुथिनी एकादशी की कथा।

वरुथिनी एकादशी व्रत कथा (Varuthini Ekadashi Vrat Katha In Hindi)

वैशाख महीने की एकादशी कथा के अनुसार प्राचीन काल में नर्मदा नदी के तट पर मान्धाता नाम का एक राजा राज्य करता था। जो अत्यंत दानशील और तपस्वी व्यक्ति था। एक दिन राजा जंगल में जब तपस्या कर रहा था तभी न जाने कहां से एक जंगली भालू आ गया और उसने राजा का पैर चबाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी राजा अपनी तपस्या में लीन रहे। कुछ देर बाद भालू राजा को घसीटकर पास के जंगल में ले गया।

राजा बहुत घबरा गया था लेकिन तापस धर्म अनुकूल उसने क्रोध और हिंसा नहीं की। बल्किन वह भगवान विष्णु से प्रार्थना करने लगा। उसकी पुकार सुनकर भगवान विष्णु प्रकट हुए और उन्होंने अपने चक्र से भालू को मार डाला। लेकिन राजा का पैर भालू पहले ही खा चुका था। जिससे राजा को बहुत दुख हुआ।

End Of Feed