Vastu का ध्यान रखकर ऐसे कंट्रोल कर सकते हैं Diabetes

Vastu and Diabetes: आज के समय में ज्यादातर लोग शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं। अगर इसे कंट्रोल न किया जाए तो ये धीरे-धीरे पूरे शरीर को खोखला कर देती है। यहां आप जानेंगे शुगर कंट्रोल करने के जरूरी टिप्स।

Vastu and Diabetes: शुगर को कंट्रोल में रखेंगे ये वास्तु टिप्स

Vastu and Diabetes: मधुमेह जिसको शुगर भी कहते हैं, एक ऐसी चोर बीमारी है जो पूरे शरीर को खोखला कर देती है। शुगर से हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। नेत्र के लिए तो शुगर खतरे की घण्टी है ही साथ ही वजन का गिरना, अनियंत्रित मेटाबोलिज्म, स्किन डिसीज व कई अन्य रोग भी मधुमेह से ही होते हैं। प्रायः यह रोग आनुवंशिक है। यदि माता या पिता में किसी को डायबिटीज है तो संतान को किसी न किसी उम्र में यह रोग होने की सम्भावना रहती है। इसलिए ऐसे लोगों को शुरू से ही बचाकर व समय समय पर ब्लड टेस्ट करवाते रहना चाहिए। तनाव शुगर होने का एक बड़ा कारण है। जन्मकुंडली में इस रोग का सम्बंध मंगल से है। मंगल लग्न चक्र में खष्ठम व सप्तम यह रोग देता है। अकशववदेशांश व त्रिशांश तथा नवमांश में मंगल की स्थिति से शुगर की जानकारी हो जाती है, उससे जो ग्रह छठे, आठवें या बारहवें रहेगा वह अंग शुगर से ज्यादा प्रभावित होगा। जानिए शुगर पर काबू पाने के लिए कुछ जरूरी वास्तु टिप्स।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शुगर को कंट्रोल करने के लिए वास्तु टिप्स

संबंधित खबरें
End Of Feed