Vastu And Migraine: सिर दर्द का इलाज करेंगे वास्तु के ये 16 उपाय

पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार माइग्रेन का सम्बंध सूर्य से होता है। इसलिए इसके उपचार के लिए सूर्य को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही वास्तु के कुछ विशेष उपायों को करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Vastu Tips For Migraine In Hindi

Vastu And Migraine: माइग्रेन एक मानसिक बीमारी है जिससे आज के समय में कई लोग पीड़ित हैं। अगर आप भी इस रोग से जूझ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि यहां हम आपको इस रोग का उपचार करने के लिए कुछ वास्तु के उपाय बताएंगे। वास्तु अनुसार दक्षिण पश्चिम या दक्षिण में बैठकर खाना या उधर खाने का सामान रखना, इस दिशा में पूजा स्थान होना, शरीर में पित्त का लेवल बढ़ाता है। जिससे तेज सिर दर्द जैसे रोग होते हैं। जानिए इसके उपचार के लिए क्या करें।

माइग्रेन को ठीक करने के लिए आजमाएं ये वास्तु उपाय (Vastu Tips For Migraine)

1 - माइग्रेन से बचने की सबसे प्रथम शर्त है कि नींद बहुत अच्छी हो व कम से कम 07 घण्टे की हो। बेड रूम किसी भी कीमत पर आग्नेय दिशा में मत हो। वह वास्तु अनुरूप हो। परिवार का मुखिया साउथ वेस्ट रहे। बच्चों में माइग्रेन न हो इसके लिए यदि वह छोटे हों तो उनके घर में खिलोने व म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स हो। बड़े बच्चों के स्टडी रूम में उनके स्टडी टेबल के सामने कोई दीवार न हो बल्कि खूब स्पेस हो। उनका मुख पूर्व की तरफ हो। सोने का कमरा वेस्ट में हो।

End Of Feed