Vastu For Good Sleep: क्या आप नींद ना आने से हैं परेशान, तो ये वास्तु उपाय आ सकते हैं काम
पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार आप घर में छोटे-मोटे बदलाव करके नींद ना आने की समस्या से निपट सकते हैं। जानिए अच्छी नींद के लिए वास्तु शास्त्र के उपाय।
Vastu Tips For Good Sleep
Vastu Tips For Good Sleep: नींद न आने की प्रॉब्लम आज के समय में आम हो गई है। कई लोग नींद लाने के लिए दवाओं का भी सहारा लेते हैं जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। क्योंकि दवाओं का अधिक सेवन शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है। तो ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए और क्या उपाय कर सकते हैं इस बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे। पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार अच्छी नींद के लिए आप वास्तु के ये उपाय अपना सकते हैं।संबंधित खबरें
1 - आपका आवास वास्तु अनुरूप हो। साउथ वेस्ट भारी रहे। नार्थ ईस्ट में खाली जगह छोड़कर जल की व्यवस्था करें। वहां खाली स्थान पर ध्यान करें।मानसिक तनाव न हो इसके लिए पर्याप्त म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स हो।संबंधित खबरें
2-नींद का सम्बंध चन्द्रमा से है। भगवान कृष्ण के बालस्वरूप की तस्वीर घर में अवश्य हो। उस रूप को देखने व उसमें खो जाने से ही बेहतर नींद आ जाएगी।संबंधित खबरें
3- घर के अंदर कूड़ा व गंदगी एकदम मत हो। गंदगी से नींद में बाधाएं आती हैं। संबंधित खबरें
4-यदि दाम्पत्य जीवन व परिवार में क्लेश है तो आप चैन की नींद नहीं सो सकते हैं। घर में सुंदरकांड का पाठ होता रहे।संबंधित खबरें
5- बेड रूम में दर्पण मत हो। दर्पण रखना बहुत दोषपूर्ण है। बेड रूम में दर्पण रखना मानसिक तनाव व अनिद्रा का मुख्य कारण है।संबंधित खबरें
6- आपके घर की दीवार का इनटीरियर बहुत ही अट्रैक्टिव हो। बेड रूम में खूबसूरत पेंटिंग रखिये। सुगन्धित इत्र की महक से घर महकता हो। सुगन्ध से शुक्र स्ट्रांग होता है।संबंधित खबरें
7- आईना घर में कम रखें। दर्पण देखकर तुरन्त पर्दे से ढक दें। यदि आपके कमरे में आपकी तस्वीर दर्पण में दिखती है तो नींद में बाधा व अशांति आती है।संबंधित खबरें
8-नर्मदेश्वर या पारद के शिवलिंग पर जलाभिषेक करके उस जल को पीने से तथा सायंकाल वहां दीपक जलाने से मानसिक शांति आती है।संबंधित खबरें
9-एक अलग रूम संगीत के वाद्य यंत्रों का हो। कुछ पल वहां मित्रों के साथ संगीतमय भजन व नृत्य के संग गुजारें।संबंधित खबरें
10- घर में लड्ड़ू गोपाल की मूर्ति हो। भगवान कृष्ण को समय समय से भोग लगाते रहें। उनकी भक्ति मिलते ही वह आपके जीवन रथ के सारथी बन जाएंगे उससे स्थितिप्रज्ञता आएगी।संबंधित खबरें
11- फूलों की सजावट घर पर करते रहें। घर में रातरानी के पेड़ की खुशबू बेड रूम तक जाती रहे।संबंधित खबरें
12- बीम के नीचे मत सोएं।
13-अपने प्रत्येक रूम वास्तु अनुरूप क्रिस्टल व पिरामिड रखें।संबंधित खबरें
14-हर घर के नार्थ ईस्ट की दीवार में घड़ी रखें। याद रहे घर मे रखी घड़ी कभी बंद न हो। जैसे ही बंद हो उसको ठीक करें या नयी घड़ी रखें। यह अच्छे समय का सूचक है। घड़ी के बगल में खूबसूरत नेचर वाली पेंटिंग लगी हो तो और बेहतर है।संबंधित खबरें
15-क्रोध व तनाव अच्छी नींद के शत्रु हैं। घर की छत पर फूलों का सुंदर परिवार बनाएं। गमलों में सुंदर पुष्प सुसज्जित व पल्लवित होकर खिलते रहें।वहां शाम के समय टहलें ताकि दिन का तनाव कम हो और रात में अच्छी नींद आये।संबंधित खबरें
16-घर के अंदर तुलसी व शमी का पेड़ अवश्य हों। तुलसी को जल देने से मानसिक शांति मिलती है।संबंधित खबरें
17-घर में कहीं भी नटराज या तांडव करते भगवान शिव की मूर्ति मत हो। महाभारत युद्ध की तस्वीर मत हो।संबंधित खबरें
18-घर के मंदिर में शिव परिवार की की छोटी मूर्ति रखने से सुख शांति आती है। वहां सायंकाल दीप जलाएं।संबंधित खबरें
इस प्रकार हम वास्तुनुरूप छोटे छोटे उपाय करके अपने जीवन को तनाव मुक्त कर सकते हैं। तनाव मुक्त व संतोषप्रद जीवन ही अच्छी नींद दिला पायेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited