Exam Ke Totke: लाना चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर तो पढ़ाई के लिए आजमाएं ये उपाय, मिलेगी पूरी सफलता
Exam Ke Totke: बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस समय छात्र दिर-रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और पढ़ाई में आपका मन नहीं लग रहा तो यहां बताए गए कुछ उपायों को ध्यान में रखकर तैयारी करें। कठिन बोर्ड परीक्षा भी बेहद आसान बन जाएगी।
बोर्ड परीक्षा को बेहद आसान बना देंगे पढ़ाई के उपाय
मुख्य बातें
- परीक्षा तैयारी में बहुत काम आएंगे ये उपाय
- इन टोटकों की मदद से पढ़ाई में खूब लगेगा आपका मन
- पढ़ाई करते समय हमेशा रखें इन खास बातों का ध्यान
Exam Ke Totke: बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। छात्र इस समय जोर-शोर से परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हर छात्र की ख्वाहिश अच्छे नंबरों से परीक्षा को पास करना होता है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए छात्र साल भर कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन परीक्षा में मनचाही सफलता हर किसी को नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि, बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों के साथ अभिभावक भी परेशान नजर आने लगते हैं। ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों की सफलता के लिए भगवान से मन्नत मांगनी शुरू कर देते हैं। अगर आप भी इस वर्ष सीबीएसई या अन्य किसी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं और पढ़ाई में आपका मन नहीं लग रहा तो यहां बताए जा रहे कुछ टोटकों को आजमा सकते हैं। ये टोटके व उपाय आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करेंगे।
पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह रखकर करें पढ़ाई
छात्रों को पढ़ते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए। छात्र हमेशा पढ़ाई के दौरान अपने मुंह को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ ही रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन दोनों दिशाओं से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और इस एनर्जी से पढ़ाई में मन लगा रहेगा। इसके अलावा पढ़ाई शुरू करने से तुरंत पहले उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके कुछ मिनट मेडिटेशन करना न भूलें।
खिड़की या दरवाजे के सामने न बैठें
पढ़ते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि खिड़की या दरवाजे के ठीक सामने बैठकर कभी भी पढ़ाई न करें। क्योंकि दरवाजे और खिड़की से होकर आने वाली तेज हवा आपका ध्यान भटका सकती है। इसके अलावा मन और आंखे ज्यादातर समय दरवाजे और खिड़की से बाहर देखने पर लगी रहती हैं और मन पढ़ाई से उचट जाता है।
ब्रह्म मुहूर्त के समय करें पढ़ाई
आज के समय में ज्यादातर बच्चे देर रात तक पढ़ाई करना पसंद करते हैं, लेकिन यह नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि रात में पढ़कर सोने के बाद सुबह उठने पर ज्यादातर पढ़ा हुआ दिमाग से निकल जाता है। पढ़ने के लिए ब्रह्म मुहूर्त के समय को सबसे अच्छा माना गया है। इस समय दिमाग पूरी तरह से फ्रेश होता है और पढ़े गए शब्द ज्यादा समय तक याद रहते हैं। कहा जाता है कि सुबह के समय मेमोरी सिस्टम सबसे बेहतर तरीके से कार्य करता है।
(डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited