Vastu Tips For Depression: इन वास्तु उपाय से मानसिक तनाव को किया जा सकता है दूर

मानसिक तनाव आज के समय में सबसे बड़े रोग के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। कम उम्र में ही लोग इसका शिकार हो जा रहे हैं। तो ऐसे में जानिए आप किन वास्तु उपायों को अपनाकर अपने तनाव को कम कर सकते हैं। जिससे जीवन में सकारात्मकता की कभी कमी न हो।

Vastu Tips For Depression: मानसिक तनाव को कम करने के उपाय

Vastu Tips For Depression: मानसिक तनाव स्वास्थ्य सुख के लिए अभिशाप है। सभी व्याधियां मन के विकार के मार्ग से ही प्रस्थान करती हैं। विषाद व हर्ष से परे हमको स्थितिप्रज्ञ रहते हुए अपने घर के वास्तु को ऐसा करना होगा कि वहां सुख-शांति बनी रहे। घर का वातावरण रिश्तों में माधुर्यता का रस लिए हो। सभी सदस्य तनाव मुक्त हों तभी परिवार में सुख -समृद्वि आएगी। पंडित सुजीत जी महाराज से जानिए मानसिक तनाव को कम करने के वास्तु उपाय।

तनाव से मुक्ति पाने के लिए वास्तु टिप्स (Vastu Tips To Get Relief From Stress)

1 - मानसिक तनाव दूर करने के लिए अच्छी नींद आवश्यक है। आपका बेड रूम किसी भी कीमत पर आग्नेय दिशा में मत हो। वह वास्तु अनुरूप हो। परिवार का मुखिया साउथ वेस्ट रहे। बच्चों में चिड़चिड़ापन न हो इसके लिए यदि व छोटे हों तो उनके घर में खिलोने व म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स हो। बड़े बच्चों के स्टडी रूम में उनके स्टडी टेबल के सामने कोई दीवार न हो बल्कि खूब स्पेस हो। उनका मुख पूर्व की तरफ हो।
2-आपके किसी भी रूम में युद्ध के चित्र मत हों। भगवान कृष्ण के बालस्वरूप की तस्वीर व श्री राम दरबार की तस्वीर घर के ड्राइंग रूम में रखने से जीवन तनाव मुक्त व खुशहाल रहता है।
End Of Feed