Vastu Tips for Puja Ghar: घर के मंदिर में क्यों नहीं रखनी चाहिए माचिस, जानें वास्तु शास्त्र के नियम
Vastu Tips for Puja Ghar: घर में मंदिर बनाने और वहां पूजा करने के कुछ नियम होते हैं। घर के मंदिर में माचिस रखना वर्जित होता है। यदि आप भी घर के मंदिर में माचिस रखते है, तो आज से ही यह आदत छोड़ दें। जानें वास्तु शास्त्र में ऐसा क्यों कहा गया है।
Vastu Tips for Puja Ghar: हिंदू धर्म में अधिकांश लोग दिन की शुरुआत पूजा करके ही करते हैं। ऐसे में घर में मंदिर का होना एक साधारण सी बात है। लेकिन ऐसे में घर के मंदिर से जुड़ी बातों की जानकारी रखना बेहद आवश्यक होता है। जैसे कि मंदिर में कैसी मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए, कौन-कौन सी सामग्री मंदिर में रखनी चाहिए इत्यादि। यदि आप इन सारी बातों को ध्यान में रखें, तो आपके जीवन में हमेशा खुशियां ही खुशियां रह सकती है।
इतना ही नहीं आपके घर से नकारात्मक शक्तियां हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। कुछ लोग अक्सर भगवान की पूजा करते समय माचिस से दीप जलाकर माचिस की तीली को वहीं रख देते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपकी ऐसी आदत आपको परेशानी में डाल सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में जली हुई माचिस की तीली कभी नहीं फेंकनी चाहिए।
घर के मंदिर के लिए वास्तु टिप्स
- अपने घर के मंदिर में देवताओं की मूर्ति या तस्वीर हमेशा प्रसन्न मुद्रा वाली ही रखें।
- मंदिर में रखी तस्वीर या मूर्ति के बीच में कुछ दूरी बनाकर रखें।
- भगवान के रौद्र रूप वाली मूर्ति या तस्वीर भूलकर भी घर में मंदिर में ना रखें। इसे नकारात्मकता आती है।
- मंदिर में रखी हुई पूजा की सामग्री हमेशा सजा कर रखें।
- घर के मंदिर में कभी भी जली हुई काली बाती या जली हुई माचिस की तीली या मुरझाया हुआ फूल भूलकर ना रखें। इससे घर में नेगेटिविटी आती है।
इन बातों को ध्यान में रखकर आप घर और घर के मंदिर को वास्तु दोष से दूर रख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited