Vat Purnima Special Quotes 2024: आपके नाम की लगाई हाथों में मेहंदी, माथे पर सजाई बिंदिया...इन खास संदेशों के जरिए पति को कहें हैप्पी वट पूर्णिमा

Vat Purnima Shubechha, Vat Purnima Wishes Images, Status, Quotes For Husband: आज मुझे आपका खास इंतजार है, ये दिन है वट पूर्णिमा व्रत का आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है...वट पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने पति के प्रति अपना अटूट प्रेम दर्शाने के लिए जरूर भेजें ये खास संदेश।

Vat Purnima Wishes Images Status Quotes For Husband

Vat Purnima Wishes, Images, Status, Quotes For Husband

Vat Purnima Shubechha, Vat Purnima Wishes Images, Status, Quotes For Husband (Vat Purnima Ki Shubechha): वट सावित्री पूर्णिमा पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है जो हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पड़ता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत की सबसे खास बात है बरगद के पेड़ की पूजा। बता दें इस व्रत को करने वाली महिलाएं बरगद के पेड़ की विधि विधान पूजा करती हैं। उस पर धागा लपेटती हैं और पति के स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं। आज इस शुभ अवसर पर अपने पिया को स्पेशल फील कराना चाहती हैं तो उन्हें ये खूबसूरत प्यार भरे संदेश जरूर भेजें।

Vat Purnima Puja Vidhi In Hindi

Vat Purnima Wishes Images In Hindi (वट पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं)

1. जोड़ी तेरी मेरी कभी न टूटे, हम तुम कभी एक दूजे न रुठें, सात जन्मों का रहे हमारा साथ, हर पल रहें हम हमेशा साथ, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

2. धन्य हो गया मेरा जीवन, पाकर साथ तुम्हारा, सात जन्मों तक अमर रहे, साथ ये मेरा-तुम्हारा, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Vat Purnima Ki Shubechha

3. आज मुझे आपका खास इंतजार है, ये दिन है वट पूर्णिमा व्रत का, आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है, Happy Vat Purnima

4. आपके नाम की लगाई हाथों में मेहंदी, माथे पर सजाई बिंदिया, किए सोहल सिंगार आपके लिए, ताकि आप हमेशा रहें मेरे दिल में, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Vat Purnima Images In Hindi

5. सुख-दुख में हम तुम साथ निभाएंगे, इस जन्म ही नहीं आने वाले सातों जन्म में पति-पत्नी बनकर आएंगे, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

6. आपकी उम्र हमेशा लंबी रहे, मुझे ऐसे ही सदा सौभाग्यवती होने का आर्शीवाद मिलता रहे, आप हमेशा मेरे साथ रहें, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Vat Purnima Ki Shubhkamnaye In Hindi

7. वट वृक्ष की पूजा करके, करती हूं आपकी दीघायु की कामना, आपको लग जाए मेरी उम्र यही है भगवान से कामना, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

8. आपका साथ मुझे जीवनभर मिले, हर सुख-दुख में आप हमेशा मेरे संग रहें, Happy Vat Purnima

9. . हर साल ये त्योहार हमारे लिए लाए खुशियां हजार

ऐसे ही सात जन्मों तक बना रहें, हमारा रिश्ता अटूट

आपकी उम्र के लिए हम करें दिल से कामना

इसी विश्वास रखना है, ये व्रत हमें हमेशा

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

10. मेरी मांग का सिंदूर सदा अमर रहे, आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे, यही कामना करती हूं भगवान से, हर जन्म में आपके जैसा जीवनसाथी मिले, Happy Vat Purnima

11. वट पूर्णिमा का व्रत आए तो संग लाए खुशियां हजार, हमेशा रखें आपके लिए व्रत, यही मेरी इच्छा है, वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

12. बिना अन्न जल के आपके लिए रखूंगी वट पूर्णिमा का व्रत

भगवान से करेंगी ये कामना कि आप हमेशा रहें मेरे पास

मेरे परमेशवर का प्यार हमेशा मेरे लिए बना रहे

वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited