Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat Katha: पढ़ें विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, गणेश जी कृपा से कष्ट होंगे दूर

Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat Katha in Hindi: आज यानी 4 अगस्त को विभुवन संकष्टी चतुर्थी है। इस अवसर पर भगवान गणेश जी की पूजा और व्रत करने का प्रावधान है। इस दिन पूजा के साथ साथ विभुवन संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा सुनने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat Katha

Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat Katha in Hindi: आज यानी 4 अगस्त को विभुवन संकष्टी चतुर्थी है। ये चतुर्थी अधिकमास (Adhik Maas 2023) के कृष्ण पक्ष में आती है। इस अवसर पर भगवान गणेश जी की पूजा और व्रत करने का प्रावधान है। मान्यता है जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से इस दिन भगवान गणपति की अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसे अधिक मास की संकष्टी चतुर्थी (Adhik Maas Sankashti Chaturthi) या मलमास संकष्टी चतुर्थी (Malmas Sankashti Chaturthi 2023) भी कहते हैं। ये चतुर्थी हर तीन साल में एक बार आती है जिस वजह से इसका विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन पूजा के साथ साथ विभुवन संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा सुनने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

संबंधित खबरें

विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 तिथि व पूजा मुहूर्त (Vibhuvan Sankashti 2023 Date And Muhurat)

संबंधित खबरें

विभुवन संकष्टी चतुर्थी4 अगस्त 2023, शुक्रवार
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ4 अगस्त 2023 को 12:45 PM बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त5 अगस्त 2023 को 09:39 AM बजे
गणेश पूजा का शुभ समय05:39 AM से 07:21 AM तक
पंचकपूरे दिन
संकष्टी के दिन चन्द्रोदय09:32 PM
विभुवन संकष्टि चतुर्थी व्रत कथा (Vibhuvan Sankashti Chaturthi Vrat Katha)कहते हैं, एक बार देवी-देवता भारी संकट में आ गए। काफी कोशिश के बाद जब संकट का समाधान नहीं मिला तो सभी देवी देवता मदद मांगने के लिए भगवान शिव के पास गए और मदद मांगने लगे। इसके बाद भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश जी और कार्तिकेय से देवी देवताओं पर आए संकट का समाधान करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों बोले कि वह संकट का समाधान कर देंगे। शिव जी को दुविधा हुई तो उन्होंने कहा कि जो इस पृथ्वी का चक्कर लगाकर जो सबसे पहले मेरे पास आएगा वही समाधान करने जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed