Vijyadashmi Mantra: विजयदशमी के दिन करें इन खास मंत्रों का जाप, जीत का मिलेगा आशीर्वाद

Vijyadashmi Mantra: आज यानि 24 अक्टूबर को पूरे देश में विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि आज के दिन ही भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था और लंका पर विजय प्राप्त किया था। यहां पढ़ें विजयदशमी मंत्र लिरिक्स।

Vijaydashmi Mantra

Vijaydashmi Mantra

Vijyadashmi Mantra: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि त्रेता युग में लंका के राजा रावण ने अतुल बल के अहंकार से चूर होकर माता सीता का अपहरण कर लिया था। इसी समय भगवान श्रीराम ने सुग्रीव की सेना की सहायता से लंका पर आक्रमण कर दिया। इसी बीच भगवान श्री राम और अहंकारी रावण के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया। इस युद्ध में लंका के राजा रावण की हार हुई। इसलिए हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री राम की पूजा की जाती है। अगर आप भी भगवान श्री राम की कृपा और आशीर्वाद के भागीदार बनना चाहते हैं तो आज इन अद्भुत मंत्रों का जाप करें ।

Vijyadashmi Mantra विजदशमी मंत्र पर करें इस मंत्र का जाप

ॐ जानकीकांत तारक रां रामाय नमः॥

सफलता प्राप्ति श्री राम मंत्र

ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।

ह्रीं राम ह्रीं राम ।

श्रीं राम श्रीं राम ।

क्लीं राम क्लीं राम।

फ़ट् राम फ़ट्।

रामाय नमः।

श्री रामचन्द्राय नमः।

श्री राम शरणं मम्।

ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा।

श्री राम जय राम जय जय राम।

राम राम राम राम रामाय राम ।

ॐ श्री रामचन्द्राय नम :

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited