Vinayak Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी के दिन करें गणेश चालीसा का पाठ, गणपति की मिलेगी कृपा

Vinayak Chaturthi 2023: सावन मास की विनायक चतुर्थी का काफी महत्व है। सावन का महीना पूजा पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन व्रत और पूजा करने वाले भक्तों को भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है। उनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है।

Vinayak Chaturthi 2023

Vinayak Chaturthi 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन की विनायक चतुर्थी 20 अगस्त 2023 को है। यह त्योहार हर मास में शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन जो भक्त व्रत और पूजा करते हैं, उन्हें भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद मिलता है। उनकी कृपा से मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। विनायक चतुर्थी के दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं।

श्री गणेश चालीसा

॥ दोहा ॥

जय गणपति सदगुण सदन,

कविवर बदन कृपाल ।

विघ्न हरण मंगल करण,

जय जय गिरिजालाल ॥

॥ चौपाई ॥

जय जय जय गणपति गणराजू ।

मंगल भरण करण शुभः काजू ॥

जै गजबदन सदन सुखदाता ।

विश्व विनायका बुद्धि विधाता ॥

वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।

तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ॥

राजत मणि मुक्तन उर माला ।

स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।

मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥

सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।

चरण पादुका मुनि मन राजित ॥

धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।

गौरी लालन विश्व-विख्याता ॥

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।

मुषक वाहन सोहत द्वारे ॥

कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।

अति शुची पावन मंगलकारी ॥

एक समय गिरिराज कुमारी ।

पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ॥ 10 ॥

End Of Feed