Vinayak Chaturthi 2023: आज है विनायक चतुर्थी व्रत, हिंदी में यहां देखें व्रत कथा

Vinayak Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की शुल्क पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) होती है। वैशाख माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है।

Vinayak Chaturthi 2023: आज है विनायक चतुर्थी व्रत

Vinayak Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) व्रत भगवान गणेश (Lord Ganesha) को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की शुल्क पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) होती है। वैशाख माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। आज विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। वहीं भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट और कलेश दूर हो जाते हैं। विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने वालों को इस दिन जरूर ये व्रत कथा (Vinayak Chaturthi Vrat Katha in Hindi) पढ़नी चाहिए।

विनायक चतुर्थी व्रत कथा हिंदी में (Vinayak Chaturthi Vrat Katha in Hindi)

एक दिन नर्मदा नदी के तट पर बैठे भगवान शिव और पार्वती ने चौसर खेलने का विचार किया। हालांकि चूंकि खेल को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था, इसलिए भगवान शिव ने मिट्टी का एक पुतला बनाया और उसमें प्राण डालकर उसे जीवित कर दिया। साथ ही भगवान शिव ने उस बालक से कहा कि वह विजेता का फैसला करेगा।

दिलचस्प बात ये है कि देवी पार्वती ने लगातार तीन मौकों पर खेल जीता, लेकिन लड़के ने भगवान शिव को विजेता घोषित कर दिया। लड़के के घोर पूर्वाग्रह से क्रोधित होकर माता पार्वती ने उसे श्राप दिया और कहा कि वह एक दलदल में रहने के योग्य है। लड़के ने माता पार्वती से रहम की याचना की और उनसे माफ़ी मांगी।

End Of Feed