Vinayak Chaturthi 2024 List: विनायक चतुर्थी व्रत 2024 की जनवरी से दिसंबर तक की पूरी सूची यहां देखें

Vinayaka Chaturthi 2024 Date And Time In India: हिंदू कैलेंडर अनुसार प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। जानिए 2024 में विनायक चतुर्थी व्रत कब-कब पड़ेगा।

Vinayak Chaturthi 2024 List In Hindi

Vinayaka Chaturthi 2024 Date And Time In India (विनायक चतुर्थी 2024 तिथियां): हिंदू कैलेंडर अनुसार प्रत्येक महीने में दो बार चतुर्थी आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं तो कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024) कहते हैं। चतुर्थी तिथि पर गणेश भगवान की पूजा की जाती है। जिस वजह से इसे गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि चतुर्थी व्रत रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। जानिए 2024 में विनायक चतुर्थी कब-कब है।

विनायक चतुर्थी 2024 (विनायक चतुर्थी 2024 की सूची)

तिथिदिनांकदिन
विनायक चतुर्थी जनवरी 202414 जनवरीरविवार
विनायक चतुर्थी फरवरी 202413 फरवरीमंगलवार
विनायक चतुर्थी मार्च 202413 मार्चबुधवार
विनायक चतुर्थी अप्रैल 202412 अप्रैलशुक्रवार
विनायक चतुर्थी मई 202411 मईशनिवार
विनायक चतुर्थी जून 202410 जूनसोमवार
विनायक चतुर्थी जुलाई 202410 जुलाईबुधवार
विनायक चतुर्थी अगस्त 20248 अगस्तगुरुवार
विनायक चतुर्थी सितंबर 20247 सितंबरशनिवार
विनायक चतुर्थी अक्टूबर 20247 अक्टूबरसोमवार
विनायक चतुर्थी नवंबर 20245 नवंबरमंगलवार
विनायक चतुर्थी दिसंबर 20245 दिसंबरगुरुवार
विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त 2024 (Vinayak Chaturthi Shubh Muhurat 2024)

विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त मध्याह्न काल का माना जाता है। शास्त्रों अनुसार जो व्यक्ति इस दौरान भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है उसके जीवन की सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए विनायनक चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व माना गया है।

End Of Feed