Vinayak Chaturthi 2024: कल है फाल्गुन मास की विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Vinayak Chaturthi 2024 Date, Time, Muhurat, Puja Vidhi And Wishes In Hindi: 13 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यहां जानिए विनायक चतुर्थी की तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और शुभकामना संदेश।

Vinayak Chaturthi 2024

Vinayak Chaturthi 2024

Vinayak Chaturthi 2024 Date, Time, Puja Vidhi And Wishes Images In Hindi: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व माना जाता है। 13 मार्च को फाल्गुन महीने की विनायक गणेश चतुर्थी पड़ेगी। इस दिन कई श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान गणेश की विधि विधान पूजा करते हैं। मान्यता है विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। यहां जानिए विनायक गणेश चतुर्थी की तारीख, मुहूर्त, महत्व और शुभकामना संदेश।

विनायक चतुर्थी मार्च 2024 पूजा मुहूर्त (Vinayak Chaturthi March 2024 Puja Muhurat)

विनायक चतुर्थी व्रत 13 मार्च को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 19 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। विनायक चतुर्थी तिथि की शुरुआत 13 मार्च की सुबह 04 बजकर 03 मिनट से होगी और समाप्ति 14 मार्च को 01 बजकर 25 मिनट पर होगी।

विनायक चतुर्थी पूजा विधि (Vinayak Chaturthi Puja Vidhi)

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर सभी कामों से निवृत होकर स्नान करें।
  • इसके बाद घर या मंदिर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
  • फिर पूजा शुरु करते हुए गणेश मंत्र का उच्चारण करें।
  • भगवान को पुष्प, मिठाई, फल, धूप, चंदन और पान का पत्ता चढ़ाएं।
  • फिर धूप दीप जलाकर विनायक चतुर्थी की कथा सुनें।
  • कथा के बाद आरती करें और भगवान को भोग लगाएं।
  • फिर शाम में इस विधि से दोबारा गणेश भगवान की पूजा करें।
गणेश महामंत्र (Ganesh Ji Mantra)

प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।

तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।

प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।

अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।

विनायक गणेश चतुर्थी विशेज (Happy Vinayak Ganesh Chaturthi Wishes 2024)

1. गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा। विनायक चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

2. गणेश जी का रूप निराला है चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुश्किल उसे गणपति ने तो संभाला है ! Happy Ganesh Chaturthi 2024 !

3. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है, विनायक चतुर्थी की बधाई 2024 !

4. आपकी खुशियां गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट कीतरह मोटी हो और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो। Happy Vinayak Chaturthi 2024 !

5. पहला प्यार मतलब मेरी मां और दूसरे मेरे गणपति बप्पा ! गणपती बाप्पा मोरया ! विनायक चतुर्थी की शुभकामाएं !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited