Vinayak Chaturthi Katha: हर परेशानी से मुक्ति पाने के लिए विनायक चतुर्थी पर जरूर पढ़ें ये कथा

Vinayak Chaturthi 2025 Vrat Katha: 3 जनवरी 2025 को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा के समय ये पौराणिक कथा जरूर पढ़ें। कहते हैं इससे गणेश भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Vinayak Chaturthi 2025 Katha In Hindi

Vinayak Chaturthi 2025 Vrat Katha: हिंदू कैलेंडर अनुसार हर महीने में दो गणेश चतुर्थी पड़ती है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है तो वहीं कृ्ष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। 3 जनवरी 2025 को विनायक चतुर्थी पड़ रही है। अगर आप विनायक चतुर्थी का व्रत रखते हैं तो इस दिन गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए ये पौराणिक कथा जरूर पढ़ें। मान्यताओं अनुसार इस कथा को पढ़ने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

विनायक चतुर्थी व्रत कथा (Vinayak Chaturthi Vrat Katha In Hindi)

विनायक चतुर्थी की पौराणिक कथा अनुसार एक बार माता पार्वती और भगवान शिव नर्मदा नदी के तट पर चौपड़ खेल रहे थे। तब खेल में हार जीत का फैसला करने के लिए महादेव ने एक पुतला बनाया और फिर उसकी प्राण प्रतिष्ठा कर दी। फिर भगवान महादेव ने उस बालक को खेल के विजेता का फैसला करने की जिम्मेदारी दे दी। उस खेल में संयोग से तीनों बार माता पार्वती जीत गईं। जब खेल समाप्त हुआ तो बालक ने महादेव को विजयी बताया। यह सुनकर माता पार्वती को गुस्सा आ गया और उन्होंने बालक को अपाहिज होने का शाप दे दिया।

End Of Feed