Vinayak Chaturthi 2025 List: विनायक चतुर्थी 2025 में कब-कब पड़ेगी, नोट कर लें सभी डेट्स

Vinayak Chaturthi 2025: हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाता है। इस व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है। चलिए आपको बताते हैं 2025 में विनायक चतुर्थी व्रत कब-कब पड़ेगा।

Vinayak Chaturthi 2025

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी को कई लोग गणेश चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। हर महीने में दो गणेश चतुर्थी पड़ती है जिसमें शुक्ल पक्ष के दौरान पड़ने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है तो वहीं कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। सबसे महत्वपूर्ण भाद्रपद महीने की विनायक चतुर्थी होती है। मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए इसे वरद चतुर्थी भी कहते हैं। चलिए आपको बताते हैं 2025 में विनायक चतुर्थी कब-कब पड़ेगी।

विनायक चतुर्थी 2025 लिस्ट (Vinayak Chaturthi 2025 List)

  • 3 जनवरी 2025, शुक्रवार
  • 2 फरवरी 2025, रविवार
  • 3 मार्च 2025, सोमवार
  • 1 अप्रैल 2025, मंगलवार
  • 1 मई 2025, गुरुवार
  • 30 मई 2025, शुक्रवार
  • 29 जून 2025, रविवार
  • 28 जुलाई 2025, सोमवार
  • 27 अगस्त 2025, बुधवार
  • 26 सितंबर 2025, शुक्रवार
  • 25 अक्टूबर 2025, शनिवार
  • 24 नवंबर 2025, सोमवार
  • 24 दिसंबर 2025, बुधवार
विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vianayak Chaturthi Puja Vidhi)

विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर सभी कामों से निवृत होकर स्नान करें। इसके बाद घर या मंदिर की साफ-सफाई करके भगवान गणेश की पूजा करें। पूजा के समय गणेश भगवान के मंत्रों का जाप जरूर करें। इसके बाद पूजा में पुष्प, मिठाई, फल, धूप, चंदन और पान का पत्ता इत्यादि चढ़ाएं। फिर धूप दीप जलाकर भगवान गणेश की कथा सुनें। इसके बाद गणेश जी की आरती करके प्रसाद सभी में बांट दें। शाम के समय इसी विधि से दोबारा गणेश भगवान की पूजा करें। ये व्रत फलाहार कर रखा जाता है।

End Of Feed