Vishnu Ji Ki Aarti In Hindi: ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे... विष्णु भगवान की आरती लिरिक्स

Vishnu Aarti (विष्णु भगवान की आरती): देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह पर शाम की पूजा के समय जरूर करें भगवान विष्णु की आरती। ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे... अंदर पढ़ें पूरे लिरिक्स।

Vishnu Bhagwan Ki Aarti Lyrics In Hindi

Vishnu Bhagwan Ki Aarti (Om Jai Jagdish Hare Aarti Lyrics In Hindi): देव उठनी एकादशी भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए खास मानी जाती है। इस दिन कई लोग तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) भी करते हैं। कहते हैं इस एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को हर कष्ट से मुक्ति मिल जाती है और मरने के बाद बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से विधि विधान विष्णु जी की पूजा करके उनकी आरती करता है उसका जीवन सुख-सुविधाओं से भर जाता है। यहां देखिए भगवान विष्णु की आरती के लिरिक्स हिंदी (Bhagwan Vishnu Aarti Lyrics) में।

End Of Feed