Shri Vishnu Chalisa, Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो जरूर पढ़ें श्री विष्णु चालीसा

Vishnu Chalisa Lyrics in Hindi: सभी एकादशी के व्रत में देव उठनी एकादशी का व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी के व्रत से मनुष्य के सभी कार्य सिद्ध और पूर्ण होते हैं और उसे वैकुण्ठ की प्राप्ति होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस एकादशी पर विष्णु चालीसा का पाठ अत्यंत लाभकारी माना जाता है। यहां देखें श्री हरि विष्णु चालीसा के लिरिक्स।

Vishnu Chalisa Lyrics in hindi

Vishnu Chalisa Lyrics in Hindi: देव उठनी एकादशी प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ती है। पौराणिक हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की निद्रा योग से जागते हैं और संसार का कार्य भार पुन: संभाल लेते हैं। देव उठनी एकादशी को देवुत्थान और प्रबोधिनी एकदशी भी कहते हैं। कहते हैं इस दिन व्रत और पूजन करने से मनुष्य के सारे कष्ट-कलेश खत्म होते है और श्री हरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन विष्णु चालीसा का पाठ भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है। कहते हैं इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

विष्णु चालीसा Lyrics in hindi

दोहा

विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।

कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥

End Of Feed