Vishnu Chalisa: निर्जला एकादशी पर इस चालीसा का जरूर करें पाठ, जीवन का हर संकट हो जाएगा दूर

Vishnu Chalisa: निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसे में इस दिन श्री हरि विष्णु भगवान के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा पाने के लिए विष्णु चालीसा का पाठ जरूर करें। यहां देखें इसके लिरिक्स।

Vishnu Chalisa

Vishnu Chalisa Lyrics: निर्जला एकादशी पर विष्णु चालीसा का पाठ बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है साथ ही घर धन-धान्य से भर जाता है। इस चालीसा का पाठ पीले वस्त्र पहनकर करना चाहिए। साथ ही इसकी शुरुआत करने से पहले घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे शुद्ध घी का दीपक जला लेना चाहिए। यहां देखें विष्णु चालीसा के लिरिक्स।

विष्णु चालीसा के लिरिक्स (Vishnu Chalisa Lyrics)

॥ दोहा॥

विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।

कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ।

End Of Feed