Vishnu Chalisa:तुलसी विवाह पर करें विष्णु चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स
Vishnu Chalisa: तुलसी और शालीग्राम जी का विवाह हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन मनाया जाता है। शालीग्राम भगवान को भगवान विष्णु का ही विग्रह रूप माना जाता है। यहां देखें विष्णु चालीसा लिरिक्स हिंदी में।



Vishnu Chalisa: कार्तिक माह में पड़ने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु गहरी निद्रा से जागते हैं। इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है। एकादशी पूजा के दौरान भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा के अलावा विष्णु चालीसा का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे जीवन की सभी चिंताओं का नाश हो जाता है। इस दिन शालीग्राम भगवान से तुलसी जी का विवाह किया जाता है। तुलसी विवाह के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है। यहां देखें विष्णु चालीसा लिरिक्स।
Vishnu Chalisa Lyrics ( विष्णु चालीसा लिरिक्स)
दोहा
विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥
विष्णु चालीसा
नमो विष्णु भगवान खरारी, कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी, त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥
सुन्दर रूप मनोहर सूरत, सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।
तन पर पीताम्बर अति सोहत, बैजन्ती माला मन मोहत ॥
शंख चक्र कर गदा विराजे, देखत दैत्य असुर दल भाजे ।
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे, काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥
सन्तभक्त सज्जन मनरंजन, दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन, दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥
पाप काट भव सिन्धु उतारण, कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।
करत अनेक रूप प्रभु धारण, केवल आप भक्ति के कारण ॥
धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा, तब तुम रूप राम का धारा ।
भार उतार असुर दल मारा, रावण आदिक को संहारा ॥
आप वाराह रूप बनाया, हिरण्याक्ष को मार गिराया ।
धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया, चौदह रतनन को निकलाया ॥
अमिलख असुरन द्वन्द मचाया, रूप मोहनी आप दिखाया ।
देवन को अमृत पान कराया, असुरन को छवि से बहलाया ॥
कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया, मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया, भस्मासुर को रूप दिखाया ॥
वेदन को जब असुर डुबाया, कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।
मोहित बनकर खलहि नचाया, उसही कर से भस्म कराया ॥
असुर जलन्धर अति बलदाई, शंकर से उन कीन्ह लड़ाई ।
हार पार शिव सकल बनाई, कीन सती से छल खल जाई ॥
सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी, बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी, वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥
देखत तीन दनुज शैतानी, वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी, हना असुर उर शिव शैतानी ॥
तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे, हिरणाकुश आदिक खल मारे ।
गणिका और अजामिल तारे, बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥
हरहु सकल संताप हमारे, कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे, दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥
चाहता आपका सेवक दर्शन, करहु दया अपनी मधुसूदन ।
जानूं नहीं योग्य जब पूजन, होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥
शीलदया सन्तोष सुलक्षण, विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।
करहुं आपका किस विधि पूजन, कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥
करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण, कौन भांति मैं करहु समर्पण ।
सुर मुनि करत सदा सेवकाई, हर्षित रहत परम गति पाई ॥
दीन दुखिन पर सदा सहाई, निज जन जान लेव अपनाई ।
पाप दोष संताप नशाओ, भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥
सुत सम्पति दे सुख उपजाओ, निज चरनन का दास बनाओ ।
निगम सदा ये विनय सुनावै, पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥
॥ इति श्री विष्णु चालीसा ॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
Apara Ekadashi Vrat Katha: श्रीहरि को करना है प्रसन्न को पढ़ें अचला एकादशी की पौराणिक कहानी, यहां देखें अपरा एकादशी व्रत कथा
Aaj Kaun Si Tithi hai: वृष राशि में सूर्य का गोचर, पंचांग से लें आज की तिथि, राहु काल, शुभ मुहूर्त की जानकारी
जया किशोरी ने बताया सच्चे प्यार का असली अर्थ, जानिए प्रेम की गहराई
श्मशान जैसे हो जाते हैं वे घर जहां नहीं होते ये जरूरी कार्य – चाणक्य की चेतावनी
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में भी देगा दिखाई, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत, धन और तरक्की के योग
Aditya Birla Fashion के शेयरों में 65% की भारी गिरावट: डिमर्जर के बाद क्यों टूटा भाव?
Video: कनाडाई शख्स ने बेंगलुरु और आइजोल के ट्रैफिक शोर की तुलना की, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
Delhi Airport पर खराब मौसम का कहर, 13 फ्लाइट डायवर्ट, शाम तक प्रभावित रहेगी उड़ाने
Bigg Boss 19: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन से शुरू होगा 'बिग बॉस 19' का तांडव, दिन और तारीख कर लें नोट
National Herald Case: सोनिया-राहुल पर ED के गंभीर आरोप, कहा- अपराध से अर्जित धन चुनाव टिकट हासिल करने के लिए प्राप्त किया गया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited