Vishnu Ji 108 Naam: अन्नत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के 108 नाम अर्थ और मंत्र सहित जरूर पढ़ें

Vishnu Ji Ke 108 Naam In Hindi: मान्यता है भगवान विष्णु के अन्नत स्वरूपों के 108 नामों का जाप करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। इन नामों का जाप विशेष रूप से एकादशी और गुरुवार के दिन जरूर करें।

Vishnu Ji Ke 108 Name In Sanskrit With Meaning

Lord Vishnu 108 Name In Hindi (भगवान विष्णु के 108 नाम): सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विष्णु ने हर युग में अवतार लेकर असुरों का वध किया है। कहते हैं इनकी उपासना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान विष्णु की पूजा के लिए एकादशी और गुरुवार का दिन सबसे विशेष माना जाता है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु के 108 नामों और उनके मंत्रों का जाप जरूर करें। इन नामों का स्मरण करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यहां देखिए भगवान विष्णु के 108 नाम।

भगवान विष्णु के 108 नाम । Lord Vishnu 108 Name In Hindi

1. विष्णु- ॐ विष्णवे नमः।- सर्वोत्तम भगवान्

2. लक्ष्मीपति- ॐ लक्ष्मीपतये नमः।- देवी लक्ष्मी के पति

End Of Feed