Vishnu Ji Ki Aarti: कार्तिक पू्र्णिमा के दिन करें विष्णु जी की आरती, यहां देखें लिरिक्स

Vishnu Ji Ki Aarti: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत महत्व है। इस साल कार्तिक पू्र्णिमा 27 नवंबर यानि आज है। इस दिन गंगा स्नान करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन विष्णु जी की आरती करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें विष्णु आरती। देखें लिरिक्स।

Vishnu Aarti

Vishnu Aarti

Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा की जाती है। इस दिन बनारस में देव दीपावली का त्योहार भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान दान का भी बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूर्णिमा के दिन भक्त किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं। इस दिन विष्णु आरती करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यहां देखें विष्णु आरती लिरिक्स हिंदी में।

विष्णु आरती लिरिक्स ( Vishnu Aarti Lyrics Hindi)ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited