Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics: ​​ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.. भगवान विष्णु की आरती

Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (​​ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे विष्णुजी की आरती): सनातन धर्म में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना का काफी महत्व है। कहते हैं प्रतिदिन विष्णु भगवान की पूजा और आरती करने से घर में सुख, समृद्धि का वास होता है। पढ़िए ओम जय जगदीश हरे विष्णु जी की आरती की हिंदी लिरिक्स।

Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics: ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे के हिंदी लिरिक्स

Vishnu Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Om Jai Jagdish Hare swami Jai Jagdish hare Aarti in Hindi: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, श्री हरी विष्णु को श्रृष्टि के रचयिता कहा जाता है। कहते हैं प्रतिदिन विष्णु भगवान की पूजा के साथ उनकी आरती करने से जीवन में सुख, सौभाग्य और शांति स्थापित होती है। मान्यता यह भी है कि भगवान विष्णु की आरती करने से धन की देवी मां विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है। अगर आप रोजाना विष्‍णु जी की आरती नहीं कर सकते तो कम से कम गुरुवार और एकादशी जैसे दिन विष्‍णु जी की आरती अवश्य करें। यहां पढ़ें विष्णु जी की ओम जय जगदीश हरे आरती लिरिक्स इन हिंदी।

श्री विष्णु भगवान की आरती (Om Jay Jagdish Hare Aarti Lyrics In Hindi):

ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥ ओम जय जगदीश हरे।

End Of Feed