Vishwakarma Ji Ki Aarti: जय श्री विश्वकर्मा प्रभु, जय श्री विश्वकर्मा, सकल सृष्टि के करता, रक्षक स्तुति धर्मा...विश्वकर्मा भगवान की आरती लिखित में

Vishwakarma Aarti Lyrics In Hindi, Vishwakarma Day 2024 (विश्वकर्मा जी की आरती pdf): दिवाली के बाद विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं और साथ में उनकी आरती भी जरूर करते हैं। यहां देखें विश्वकर्मा भगवान की आरती के लिरिक्स।

Vishwakarma Bhagwan Ki Aarti

Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics, Vishwakarma Day 2024 (विश्वकर्मा जी की आरती लिखित में pdf): विश्वकर्मा पूजा का त्योहार साल में दो बार पड़ता है एक बार 16 से 18 सितंबर के बीच आता है तो दूसरी बार दिवाली के बाद ये त्योहार मनाया जाता है। इस साल विश्वकर्मा डे 2 नवंबर को मनाया जाएगा। ये पर्व गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने काम में प्रयोग होने वाली मशीनों और औजारों की साफ-सफाई करक उनकी पूजा करते हैं। चलिए आपको बताते हैं विश्वकर्मा भगवान की आरती के लिरिक्स।

विश्वकर्मा जी की आरती pdf (Aarti Vishwakarma Ji Ki In Hindi Pdf)

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु, जय श्री विश्वकर्मा ।

सकल सृष्टि के करता, रक्षक स्तुति धर्मा ॥

End Of Feed