Vishwakarma Puja Aarti Lyrics In Hindi: विश्वकर्मा जी आरती के लिरिक्स लिखित में, जय श्री विश्वकर्मा प्रभु, जय श्री विश्वकर्मा...

Vishwakarma Puja Aarti In Hindi (ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा): विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान पूजा की जाती है। कहते हैं इनकी पूजा से बिजनेस में तरक्की मिलती है। यहां पढ़िए विश्वकर्मा पूजा की आरती हिंदी लिरिक्स के साथ (Vishwakarma Ji Ki Aarti)।

Vishwakarma Ji Ki Aarti In Hindi

Vishwakarma Puja Aarti In Hindi (ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा): भगवान विश्वकर्मा जी के जन्मदिवस को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2023) या विश्वकर्मा पूजा (vishwakarma Puja Aarti) के रूप में मनाया जाता है। हर साल ये त्योहार कन्या संक्रांति के दिन मना जाता है। भगवान विश्वकर्मा (vishwakarma bhagwan aarti lyrics in hindi) को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। कहते हैं देवताओं के घर, नगर, अस्त्र-शस्त्र आदि का निर्माण विश्वकर्मा जी ने ही किया था। इसलिए विश्वकर्मा जयंती के दिन उद्योगों और फैक्ट्र‍ियों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। यहां जानिए विश्वकर्मा भगवान की आरती लिरिक्स (vishwakarma bhagwan puja aarti)।
संबंधित खबरें

Vishwakarma Puja Aarti: om jai shri vishwakarma aarti in hindi

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा।
संबंधित खबरें
सकल सृष्टि के कर्ता रक्षक श्रुति धर्मा ॥
संबंधित खबरें
End Of Feed