Vishwakarma Puja Samagri In Hindi: विश्वकर्मा पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, यहां देखें पूरी सामग्री लिस्ट

Vishwakarma Puja Samagri List In Hindi pdf: विश्वकर्मा पूजा का त्योहार 17 सितंबर को मनाया जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था। यहां हम आपको बताएंगे विश्वकर्मा पूजा में क्या-क्या लगता है।

Vishwakarma Puja Samagri List In Hindi

Vishwakarma Puja Samagri List In Hindi pdf: विश्वकर्मा पूजा का त्योहार सूर्य देव के कन्या राशि में प्रवेश करने के दौरान मनाया जाता है। कहते हैं ये वही दिन है जब निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। इन्हें देवताओं के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। इसलिए हर साल 17 सितंबर को इनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर इनकी विधि विधान पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन लोग अपने काम में प्रयोग होने वाली मशीनों और औजारों की भी पूजा करते हैं। ये पूजा कार्यस्थल पर ही की जाती है। चलिए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा में क्या-क्या सामग्री लगेगी।

Vishwakarma Puja Samagri List In Hindi pdf (विश्ववकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट)

सामग्रीमात्रासामग्रीमात्रासामग्रीमात्रा
इत्र1 छोटी शीशीजौ100 ग्रामलाल वस्त्र1 मीटर
गरी का गोला (सूखा)2 पीसरोली10 ग्रामपीला वस्त्र1 मीटर
पानी वाला नारियल1 पीसपीला सिंदूर10 ग्रामकुश (पवित्री)4 पीस
जटादार सूखा नारियल1 पीसपीला अष्टगंध चंदन10 ग्रामलकड़ी की चौकी1 पीस
अक्षत (साबुत चावल)1 किलोलाल सिंदूर10 ग्रामदोना (छोटा-बड़ा)1-1 पीस
धूपबत्ती1 पैकेटहल्दी (पिसी)50 ग्राममिट्टी का कलश (बड़ा)1 पीस
रुई की बत्ती (गोल / लंबी)1-1 पैकेटहल्दी (समूची)50 ग्राममिट्टी का प्याला8 पीस
देशी घी500 ग्रामसुपाड़ी (समूची बड़ी)100 ग्राममिट्टी की दियाली8 पीस
कपूर20 ग्रामलौंग10 ग्रामहवन कुण्ड1 पीस
कलावा5 पीसइलायची10 ग्राममाचिस1 पीस
चुनरी (लाल / पीली)1/1 पीससर्वौषधि1 डिब्बीआम की लकड़ी2 किलो
बताशा500 ग्रामसप्तमृत्तिका1 डिब्बीनवग्रह समिधा1 पैकेट
गंगाजल1 शीशीपीली सरसों50 ग्रामहवन सामग्री500 ग्राम
नवग्रह चावल1 पैकेटजनेऊ5 पीसतिल100 ग्राम
गुड़100 ग्रामकमलगट्टा100 ग्रामशहद50 ग्राम
पंचमेवा200 ग्रामपंचरत्न व पंचधातु1 डिब्बीधोती और अगोंछा (पीला/लाल)1-1पीस
End Of Feed