Water Dream Meaning: सपने में पानी में तैरते, नहाते और डूबते देखने का मतलब अच्छा या बुरा!

Water Dream Meaning In Hindi: पानी का सपना अधिकतर लोगों को आता है। लेकिन क्या आपने कभी इसका अर्थ समझने की कोशिश की है। यहां आप जानेंगे सपने में पानी देखने का क्या मतलब होता है।

water dream

Water Dream Meaning: सपने में पानी में खुद को तैरते देखना शुभ माना जाता है।

Water Dream Meaning In Hindi: पानी का सपना लगभग हर व्यक्ति को आता है। कोई सपने में पानी में तैरते हुए देखता है तो कोई नहाते। वहीं किसी को पानी में डूबने का सपना आता है तो किसी को बारिश के रूप में पानी दिखाई देता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो पानी के सपने ऐसे ही नहीं आते हर एक सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है। तो चलिए जानते हैं कि सपने में पानी दिखना कैसा होता है।

पानी में खुद को तैरते हुए देखना

ऐसा सपना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आप धनवान बनने वाले हैं। ये सपना सुख-समृद्धि मिलने का संकेत देता है।

सपने में बरसात का पानी देखना

अगर सपने में आप बारिश होते देखते हैं तो ये सपना भी शुभ फलदायी माना जाता है। इसका मतलब है कि आप भविष्य में जो काम भी करेंगे उसमें सफलता मिलेगी।

सपने में बाढ़ का पानी देखना

सपने में बाढ़ आते देखना अशुभ संकेत है। ये सपना भविष्य में आने वाली परेशानी के बारे में संकेत देता है। ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में डूबने का मतलब

इस सपने का मतलब है कि आप किसी चीज को लेकर परेशान हैं। ऐसे में आप अपनी परेशानी का हल निकालने की कोशिश करें और चिंता छोड़ दें।

सपने में खुद को नहाते हुए देखना

ये सपना इस बात का संकेत है कि आपको जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ होने वाला है। ये सपना जीवन की परेशानियां कम होने का भी संकेत देता है।

सपने में समुद्र का पानी देखने का मतलब

सपने में समुद्र देखना अशुभ होता है। ये सपना भविष्य में होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत देता है। इसके अलावा यदि आप समुद्र में खुद को खड़ा हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपसे कोई ऐसी गलती हुई है जिसे आपको सुधार लेना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited