Wednesday Colour: ये है बुधवार का शुभ रंग, गणेश जी को इस वजह से है पसंद, जानें कैसे पहनें

Which Color is Best for Wednesday, Budhwar ka Rang (बुधवार को कौन सा रंग पहनें) : रंगों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों को शांत और संतुलित बनाए रखने के लिए सही रंग के कपड़े पहनना बेहद जरूरी है। जानते हैं बुधवार के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

Which Color is Best for Wednesday, Budhwar ka Rang (बुधवार को कौन सा रंग पहनें) : बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी को समर्पित है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार का बुध ग्रह से भी संबंध बताया जाता है। ऐसे में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की असीम कृपा और बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए रंगों का विशेष महत्व होता है। कहते हैं, दिन के हिसाब से कपड़े पहनने से शरीर और मन दोनों शांत रहता है। वहीं, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी संतुलित और मंगलकारी होती है। इसी के साथ आइए जानते हैं बुधवार के दिन आपको किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

Wednesday Color: बुधवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए

दरअसल, गणपति को दूर्वा अतिप्रिय मानी जाती है। इसलिए इस दिन हरे रंग के कपड़े जरूर पहने। बता दें, हरे रंग को खुशहाली और उत्साह का प्रतीक भी माना जाता है।

क्या बुधवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद