Weekly Horoscope, 20 November to 26 November: मेष राशि वालों को प्रमोशन मिलने के योग, कन्या जातक रहें सतर्क

साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) 20 नवम्बर से 26 नवम्बर 2022 तक- सुजीत जी महाराज: तुला व मकर राशि के जातक जॉब में प्रगति करेंगे। मेष व तुला के जातक धार्मिक यात्रा का पुण्य प्राप्त करेंगे। मकरराशि के जातक स्वास्थय के प्रति रहे सचेत। जानें क्या कहता है आपका आने वाले सप्ताह का राशिफल।

Weekly Horoscope 20 Nov to 26 Nov 2022

Weekly Horoscope (साप्ताहिक राशिफल) 20 to 26 November 2022-सुजीत जी महाराज: इस सप्ताह सूर्य,शुक्र व बुध एकसाथ वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे वहीं शनि मकर,गुरु मीन, राहु मेष, तथा केतु तुला में रहेंगे। सप्ताह के प्रथम दिन चन्द्रमा बुध की राशि कन्या में है। चन्द्रमा सवा दो दिन में अपनी राशि परिवर्तित करता रहता है। इस सप्ताह मेष व मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। कुम्भ व मकर राशि के जातक धन की प्राप्ति करेंगे। तुला व मकर के लोग जॉब में प्रगति करेंगे। मेष व तुला के जातक धार्मिक यात्रा का पुण्य प्राप्त करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों का विस्तृत

मेष- इस सप्ताह के प्रथम 03 दिन जॉब में प्रोमोशन के मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं । व्यवसाय में प्रगति के रास्ते भी बनेंगे। कर्क व सिंह राशि का सहयोग ले सकते हैं। गुरूवार के बाद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। लाल व सफेद रंग शुभ है। प्रतिदिन विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।

वृष- राशि स्वामी शुक्र सूर्य के साथ सप्तम गोचर कर रहा है। इस सप्ताह का फल बुधवार के बाद जॉब व व्यवसाय के लिए सुखद है तथा इस राशि से चतुर्थ गोचर करता सूर्य छात्रों को लाभ देगा। इस वीक धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। सफेद व नारंगी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करते रहें। प्रतिदिन तिल का दान करें।

End Of Feed