होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Weekly Horoscope (6 To 12 May 2024): अगले 7 दिन इन तीन राशियों के लिए हैं भारी, राशि अनुसार जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

Weekly Horoscope (6 To 12 May 2024): पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार नया सप्ताह कुछ राशियों के लिए लकी साबित होगा तो कुछ को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां आप जानेंगे सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल यहां।

weekly rashifal 6 to 12 may 2024weekly rashifal 6 to 12 may 2024weekly rashifal 6 to 12 may 2024

Weekly Horoscope 6 To 12 May 2024 In Hindi

Weekly Horoscope (6 To 12 May 2024): इस सप्ताह मेष व सिंह राशि के जातक सूर्य व मंगल गोचर का लाभ लेंगे जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा। कन्या व मकर राशि के लोग अपने कार्यों में सफलता की प्राप्ति करेंगे। मिथुन व कुम्भ के जातक व्यवसाय में संघर्ष करेंगे। छात्र मन से पढ़ाई करते रहें । व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। सिंह राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करेंगे। वृश्चिक व तुला राशि के जातकों को घर से ही अभी से जाँब परिवर्तन का प्रयास करना चाहिए। आइए अब इस सप्ताह का विस्तृत राशिफल जानते हैं--

साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 मई 2024 (Weekly Horoscope 6 To 12 May 2024)

मेष राशिफल

इस राशि के जातक इस सप्ताह धन की प्राप्ति करेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। रिश्तों को सुधारने में सफल रहेंगे। व्यवसाय में लाभान्वित होंगे। पीला व सफेद रंग शुभ है। मंगलवार को गेहूं का दान करें। मीन राशि के जातकों से लाभ होगा।

वृषभ राशि

बुधवार के बाद आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। यह सप्ताह जॉब को लेकर संघर्ष का है। धन का आगमन हो सकता है। छात्र प्रोन्नति की तरफ अग्रसर होंगे। तुला व कुम्भ मित्र राशियां हैं जो लाभ प्रदान करेंगी। नीला व सफेद रंग शुभ है। अन्न दान करते रहें।

End Of Feed