Weekly Horoscope In Hindi: जानिए 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल हिंदी में यहां

Weekly Horoscope In Hindi (साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025): ये हफ्ता कई राशि के लोगों के लिए शानदार रहेगा तो कुछ राशि वालों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आपके लिए ये सप्ताह क्या कुछ खास लेकर आ रहा है।

Weekly Horoscope In Hindi 27 January 2025 To 2 February 2025

Weekly Horoscope In Hindi (साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025): इस सप्ताह धनु तथा कुम्भ राशि के जातकों को हेल्थ के प्रति सचेत रहना होगा। मिथुन तथा तुला राशि के जातक अपने पुराने पड़े कार्यों को निपटाएंगे। मकर तथा कुम्भ के लोग हेल्थ के प्रति सावधान रहें। मिथुन तथा कर्क के जातक भी लाभ में रहेंगे। कुम्भ, वृष तथा सिंह के जातक राजनीति में सफल रहेंगे। मीन, मेष तथा तुला के युवा लव लाइफ में प्रसन्न रहेंगे। आइए अब प्रत्येक राशि का विस्तृत राशिफल जानते हैं--

साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal) 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025

मेष-व्यवसाय में लाभ होगा। यह सप्ताह आपके लिए अपनी बनाई गई पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए है। किसी मिथुन या वृश्चिक राशि के व्यक्ति से नयी बिज़नेस डील की उम्मीद कीजिये। मित्रों की सहायता से कोई लंबित कार्य बनेगा। व्यवसाय वृद्धि के लिए अधिक परिश्रम की आशा है। लाल और पीला रंग धारण करें।सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें। राजनीति से सम्बद्ध लोग अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सावधानी बरतेंगे। गो माता को गुड़ खिलाएं।स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। भगवान शिव जी की पूजा करें।

वृष-व्यवसाय में धन का आगमन प्रसन्नता देगा। छात्रों को शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। मीडिया तथा आईटी फील्ड से सम्बद्ध जातक लाभान्वित होंगे। किसी नए कार्य का प्रारम्भ हो सकता है। सुगंधित इत्र का प्रयोग करें। किसी मित्र की सहायता से कोई सरकारी कार्य जो क़ि बहुत दिनों से लंबित था, उसके पूर्ण होने की संभावना रहेगी। अविवाहित लोगों के विवाह के मार्ग में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी। किसी गरीब अंधे व्यक्ति को भोजन कराएं। श्री सूक्त का पाठ करते रहें। हेल्थ अच्छी रहेगी।

End Of Feed