Weekly Horoscope In Hindi (11 मार्च - 17 मार्च 2024): साप्ताहिक राशिफल से जानिए ये पूरा हफ्ता आपके लिए कैसा रहेगा

Weekly Horoscope In Hindi, साप्ताहिक राशिफल (11 मार्च - 17 मार्च 2024): ये सप्ताह मिथुन और मकर राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। इन राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

Weekly Horoscope In Hindi From 11 March To 17 March 2024

Weekly Horoscope In Hindi, साप्ताहिक राशिफल (11 मार्च - 17 मार्च 2024): इस सप्ताह ग्रहों का गोचर मिथुन व मकर राशि के जातकों को सफल करेगा। गुरु का मेष व सूर्य का कुम्भ राशि में गोचर कुम्भ व मकर राशि को विशेष लाभान्वित करेगा। कन्या व वृष राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। मेष, मकर व मीन राशि के छात्र लाभान्वित होंगे। कन्या व वृष के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। कन्या व मिथुन के जातक जॉब चेंज करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। मिथुन व तुला के लोग वाहन क्रय करने में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल...

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

यह सप्ताह सामाजिक कार्यों में व्यस्तता का है। छात्रों को सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य से प्रसन्न रहेंगे। शुक्रवार को वाद विवाद की स्थिति आ सकती है। पीला रंग शुभ है। मंगलवार को गेहूं का दान करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

जॉब में संघर्ष है लेकिन अपनी कार्य योजना को विस्तार देंगे। वाहन खरीदने का मन बनेगा। नीला रंग शुभ है। शुक्रवार को किसी गरीब व्यक्ति को सफेद वस्त्र दान करें। कुम्भ व मकर राशि का सहयोग लें।

End Of Feed