होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Weekly Horoscope 23 March to 29 March: इस सप्ताह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, तो वहीं दान-पुण्य से मिलेगा अन्य को लाभ, पढ़ें 23 मार्च से 29 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 23 March to 29 March (साप्ताहिक राशिफल 23 मार्च से 29 मार्च): इस सप्ताह मकर व मीन राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। तुला, मेष व मीन राशि के छात्र लाभान्वित होंगे। कन्या व धनु के जातक व्यवसाय में संघर्ष करेंगे। कन्या व मिथुन के जातक जॉब चेंज करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। मिथुन व मकर के लोग स्वास्थ्य सुख में सफलता की प्राप्ति करेंगे। चलिए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल की विस्तृत जानकारी।

Weekly Horoscope 23 March to 29 March In HindiWeekly Horoscope 23 March to 29 March In HindiWeekly Horoscope 23 March to 29 March In Hindi
Weekly Horoscope 23 March to 29 March In Hindi

Weekly Horoscope 23 March to 29 March (साप्ताहिक राशिफल 23 मार्च से 29 मार्च): ये सप्ताह सभी राशियों के लिए नई चुनौतियों और अवसरों से भरा रहेगा। ग्रहों की स्थिति के अनुसार, कुछ राशियों को करियर और जॉब में सफलता मिलेगी, तो कुछ को व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, छात्रों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि उन्हें शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कुछ राशियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी, जबकि कुछ को धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से ये सप्ताह राशियों के ल‍िए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कुछ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, तो कुछ को बीपी, तनाव या अन्य शारीरिक समस्याओं से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। वहीं, गृह निर्माण और संपत्ति से जुड़े कार्यों में भी कुछ राशियों को सफलता मिलेगी। रंगों और ग्रहों का प्रभाव इस सप्ताह भी आपके जीवन में महत्वपूर्ण रहेगा। हर राशि के लिए कुछ विशेष रंग शुभ रहेंगे, जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा, दान-पुण्य करने से आपके कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। ऐसे में यहां देखें 23 मार्च से 29 मार्च का साप्ताहिक राशिफल सुजीत जी महाराज के द्वारा।

साप्ताहिक राशिफल 23 मार्च से 29 मार्च (Weekly Horoscope 23 March to 29 March)

मेष - सप्ताह जॉब में सफलता का है। किसी रुके कार्य को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य से खुश रहेंगे। शुक्रवार व शनिवार को ऑफिस में विवाद की स्थिति परेशान कर सकती है। पीला रंग शुभ है। गुरुवार व रविवार को अन्न दान करें।

वृष- यह सप्ताह व्यवसाय में विफलता है । जॉब में अपनी कार्य योजना को विस्तार देंगे। घर या जमीन खरीदने का मन बनेगा। लाल व सफेद रंग शुभ है। बुधवार को किसी गरीब व्यक्ति को वस्त्र दान करें। कुम्भ व मकर राशि का सहयोग लें।

End Of Feed