Weekly Horoscope, 15-21 May 2023: इस हफ्ते वृष, मकर, सिंह व मिथुन राशियों के लाइफ में आएंगी खुशियां, देखें अपना साप्ताहिक राशिफल
Weekly Rashifal, (Weekly Horoscope in Hindi), साप्ताहिक राशिफल 15-21 May 2023: आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस हफ्ते वृष, मकर, सिंह व मिथुन राशि के जातक खूब तरक्की करेंगे। जानिए वृष, कर्क, तुला, मीन, धनु, सिंह और वृश्चिक समेत सभी राशियों की स्थिति।
Weekly Horoscope: 15 से 21 मई का साप्ताहिक राशिफल।
Weekly Rashifal, (Weekly Horoscope in Hindi), साप्ताहिक राशिफल 15-21 May 2023: आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां लेकर आएगा। इस हफ्ते मेष, मकर, मिथुन व कुंभ राशि के जातक खूब तरक्की करेंगे। वहीं, तुला, मीन, कन्या राशि वाले के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। जानिए वृष, कर्क, तुला, मीन, धनु, सिंह और वृश्चिक समेत सभी राशियों की स्थिति।साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई तक- संबंधित खबरें
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)
1. मेष- 14 व 15 मई को मंगल व चन्द्रमा व्यवसाय में आपकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को विस्तार देंगे।16 मई के बाद स्थितियां और अनुकूल हो जाएंगी। इस सप्ताह व्यवसाय में सफलता मिलेगी।17 मई के बाद जाँब परिवर्तन में सफल हो सकते हैं। पीला रंग शुभ है। रविवार व मंगलवार को गेहूं व गुड़ का दान करें।संबंधित खबरें
2. वृष- इस सप्ताह 15 मई के बाद जाँब में परिवर्तन का प्रस्ताव मिलेगा। 17 मई को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।प्रतिदिन श्री सूक्त व श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गुरुवार व मंगलवार को अन्न का दान करें। नीला व हरा रंग शुभ है। शुक्र व सूर्य व्यवसाय से सम्बद्ध जातकों को लाभ देंगे।संबंधित खबरें
3. मिथुन- 15 मई को सूर्य एक माह के लिए इसी राशि में रहेंगे।15 व 16 मई को स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत रहना होगा। यदि आप जाँब में परिवर्तन करना चाहते हैं तो 17 मई के बाद का समय आपके लिए शुभ अवसर प्रदान करेगा। इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत रहना होगा। आसमानी रंग शुभ है। बुधवार को हरे वस्त्र का दान करें। शुक्रवार को चावल का दान करें।संबंधित खबरें
4. कर्क-यह सप्ताह बहुत दिनों बाद व्यवसाय में सुंदर अवसर की प्राप्ति का है।14 मई से 17 मई तक का समय बहुत सुंदर है। नारंगी व सफेद रंग शुभ है।16 मई के बाद का समय छात्रों के लिए बहुत ही अनुकूल है।यह सप्ताह जाँब में प्रमोशन व सफलता का है।17 व 18 मई को स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सचेत रहें।प्रतिदिन अन्न का दान करें।संबंधित खबरें
5. सिंह-15 मई के बाद जाँब में सुंदर अवसरों की प्राप्ति करेंगे। सूर्य के मिथुन राशि में आने के बाद आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। लाल व पीला रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें।इस सप्ताह मित्रों का सहयोग आपके साथ है। गाय को केला खिलाते रहें। रविवार को गुड़ का दान करें।संबंधित खबरें
6. कन्या-इस सप्ताह 15 मई से 17 मई के मध्य स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। व्यवसाय सम्बन्धित कोई नया कार्य आरंभ होगा। किसी तुला राशि के व्यक्ति से नए व्यावसायिक संबन्ध बन सकते हैं।हरा व नीला रंग शुभ है। जाँब के दृष्टिकोण से यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा।संतान के विवाह के मार्ग में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी।संबंधित खबरें
7. तुला- इस सप्ताह चन्द्रमा व शुक्र व्यवसाय में 16 मई के बाद आपकी ठप्प पड़ी योजनाओं को शुरू कराएगा। 17 मई को घर पर ही धार्मिक कार्य होंगे।सफेद व नीला रंग शुभ है। प्रतिदिन प्रातःकाल पूजा के बाद अन्न दान करने से पुण्य की प्राप्ति होगी। जाँब के दृष्टीकोंण से 14 मई से 16 मई तक का समय बहुत ही श्रेयस्कर है।संबंधित खबरें
8. वृश्चिक- मंगल व सूर्य की शुभता का लाभ लें। इस सप्ताह आप जाँब को परिवर्तित करने की सोचेंगे जो कि भविष्य में बेहतर रहेगा। 14 व 15 मई को व्यवसाय में संघर्ष है।पीला रंग शुभ है। रविवार व मंगलवार को गेहूं व गुड़ का दान करें। 16 मई के बाद संतान के विवाह हेतु प्रयास करें तो सफलता मिलने की संभावना अधिक है।प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।संबंधित खबरें
9. धनु- यह सप्ताह बहुत ही सुखद रहेगा।14 से 17 मई तक का समय जाँब में सफलताओं व प्रगति का है। 16 मई के बाद स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा।आपके मित्रों की सहायता से कोई रुका सरकारी कार्य पूर्णता की तरफ जाएगा।धन का आगमन होगा। पीला व सफेद रंग शुभ है। छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ अवसरों वाला है। गुरुवार को चने की दाल का दान करें।संबंधित खबरें
10. मकर- 14 मई से 17 मई के मध्य शनि व चन्द्रमा व्यवसाय में सफलता देंगे। सप्ताह के आरंभिक दो दिन 14 व 15 मई को स्वास्थ्य के प्रति एलर्ट रहना होगा। व्यवसाय में आय प्राप्ति के नए स्रोत बन सकते हैं। नीला व हरा रंग शुभ है। शनिवार को तिल व उड़द का दान करें।प्रतिदिन बजरंगबाण का पाठ करें।संबंधित खबरें
11. कुम्भ- शनि इस समय कुम्भ राशि में ही है। सप्ताह के प्रारम्भ से धन आगमन सफलता के मार्ग बनाएगा। इस सप्ताह आप एक ऐसे मिशन पर कार्य आरंभ करेंगे जो आपका ड्रीम रह चुका है। 17 मई के बाद योजनाएं सफलता की तरफ मुड़ेंगी। नीला रंग शुभ है। इस सप्ताह गाय को प्रतिदिन भोजन कराएं । शनिवार को काले वस्त्रों का दान करें।संबंधित खबरें
12. मीन- यह सप्ताह जाँब में सुखद परिवर्तन का है। राजनीतिज्ञों के लिए सफलता का समय है। 16 मई के बाद व्यवसाय में नए कार्यों को हाथ में लेंगे।मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे।पीला रंग शुभ है। प्रतिदिन अन्न दान करें।16 व 17 मई को संतान के विवाह तय होने का सुंदर अवसर प्रदान करता है।प्रतिदिन पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुजीत जी महाराज author
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited