Jwalamukhi Yog: बिगड़ जाते हैं आपके बनते काम तो हो सकता है ज्वालामुखी योग का साया, विवाह के लिए भी नहीं होता शुभ

What is Jwalamukhi Yog in Hindi (ज्वालामुखी योग क्या होता है, कैसे बनता है) : कुंडली में कुछ योग बिल्कुल शुभ नहीं माने जाते हैं और ज्वालामुखी योग भी इन्हीं में से एक है। इस योग में हुआ विवाह सफल नहीं होता है और प्रारंभ किया गया काम भी पूर्ण नहीं हो पाता।

What is Jwalamukhi Yog in Hindi (ज्वालामुखी योग क्या होता है, कैसे बनता है) : कभी हम किसी प्रोजेक्ट को लेकर काफी मेहनत और उत्साह से काम करते हैं ,लेकिन फिर भी वो मेहनत कम पड़ जाती है और जब काम पूरा नहीं होता तो हम स्ट्रेस में आ जाते है। बार-बार प्रयास करने के बाद भी कोई ना कोई रुकावट आ जाती है और काम पूरा नहीं हो पाता। फिर हम थक कर बैठ जाते हैं और सोचते है इसका क्या कारण हो सकता है ?

अपने भाग्य और कर्मों को दोष देने से पहले एक बार अपनी कुंडली खंगाले और अपने ज्योतिषी से जांच कराए कि कुंडली चार्ट में ज्वालामुखी योग तो नहीं है। क्या जब आपने अपना जरूरी काम शुरू किया था तब ज्वालामुखी योग चालू था ? आपको बता दें कि ज्वालामुखी योग शुभ कार्यों के लिए अशुभ और अशुभ कार्यों के लिए शुभ होता है ।यह आपके शत्रुओं के लिए शुभ काम करता है। ज्योतिषशास्त्र में जहां अभिजीत मुहूर्त को शुभ माना जाता है,वहीं ज्वालामुखी योग सभी अशुभ कार्य के लिए जाना जाता है।आइए जानते हैं क्या आपकी कुंडली में भी है ये योग।

ज्वालामुखी योग और ज्वालामुखी दोष कैसे उत्पन्न होता है

अशुभ ज्वालामुखी योग तब बनता है जब एक ही दिन एक विशिष्ट

End Of Feed