What is pitru dosh: क्या होता है पितृदोष? जानें क्यों लगता है ये और मुक्ति के लिए करें कौन से काम

What is pitru dosh: पितृ दोष का प्रकोप होने पर व्यक्ति और घर पर कई तरह की समस्याएं आती हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि पितृ दोष आखिर होता क्या है और ये क्यों लगता है। ये भी देखें कि इससे मुक्ति के क्या उपाय हैं।

What is pitru dosh: कभी-कभी आप देखते होंगे कि घर का कोई एक सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा होता है, या फिर लगातार धन-धान्य की कमी से जूझ रहा होता है। ऐसे में लोग परेशानियों से तंग आकर ज्योतिष की सलाह लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति पर पितृ दोष का प्रकोप होता है तभी ये सारी समयाएं आती हैं। लेकिन यह पितृ दोष आखिर होता क्या है, इसके बारे में सब लोग नहीं जानते। तो आइए आपको पितृदोष के बारे में बताते हैं। साथ ही इसके कारण और निवारण को भी जानेंगे।
संबंधित खबरें
क्या है पितृ दोष ?
असल में व्यक्ति के कुंडली के नवम भाव में पूर्वजों का स्थान होता है। नवग्रह में सूर्य को पूर्वजों का प्रतीक माना जाता है। यानी जिस जातक की कुंडली में सूर्य की स्थान अशुभ ग्रहों के साथ होता है, या फिर सूर्य पर किसी बुरे ग्रह की दृष्टि जमी हो, तो उस कुंडली में पितृ दोष पैदा होता है।
संबंधित खबरें
1. किसी भी व्यक्ति के कुंडली का नौवां घर यह दर्शाता है कि जातक अपने पिछले जन्म का कौन सा पुण्य, इस जन्म में साथ लाया है। बता दें अगर कुंडली के नौवें घर में राहु, बुध या शुक्र मौजूद हो, तो जातक पितृ दोष से पीड़ित होता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed
अगली खबर