Signature Astrology: धन प्राप्ति के लिए आज ही करें अपने सिग्नेचर में ये खास बदलाव, खुल जाएंगे किस्मत के ताले

Signature Astrology (सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी हिंदी में): मशहूर सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी के अनुसार सिग्नेचर से व्यक्ति के भूत, वर्त्तमान और भविष्य का पता लगाया जा सकता है और सिग्नेचर में कुछ बदलाव करने से व्यक्ति को माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त हो सकती है। चलिए सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी में बताए गए उन 3 बदलाव को जानते और समझते है।

गुड लक के लिए कैसे करें सिग्‍नेचर

Signature Astrology (सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी हिंदी में): ज्योतिष शास्‍त्र में हस्ताक्षरों के आधार पर किसी व्यक्ति के बारे में कई बातें बताई जा सकती है, जिसे सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी कहा जाता है। मान्‍यताओं के अनुसार हस्ताक्षर के जरिए किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, सुख-दुख, संपन्नता, और सेहत के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। प्रस‍िद्ध सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी के अनुसार हर धनवान व्‍यक्‍त‍ि अपने सिग्नेचर कुछ जरूरी बातों का वि‍शेषकर ध्‍यान देता है जि‍सकी वजह से उसे मान, सम्मान, यश और धन की प्राप्ति होती है। आज हम आपको उन्हीं कुछ बातों के बारे में बताएंगे जिनका आपको विशेष कर ध्यान देना है जब भी सिग्नेचर करते हैं।

Signature Astrology (सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी हिंदी में)सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी ने सिग्नेचर में 3 ऐसे बदलाव करने की सलाह दी है जो व्यक्ति को धनवान बना सकते हैं –

  1. धन की पोटली (Money Bag) – आपको अपनी सिग्नेचर में गोलाकार बनाना है जिसे सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी में धन की पोटली या मनी बैग कहा जाता है
  2. मनी माउंटेन (Money Mountain) – इसे धन का पर्वत भी कहते हैं। इसके मुताबिक आपको सिग्नेचर में वेव पैटर्न लेकर आना जो पहाड़ की आकृति ले।
  3. मनी बाउल (Money Bowl) – मनी बाउल का मतलब है धन का कोटरा। आपको अपने सिग्नेचर में कटोरे की आकृति बनानी है जिससे की आपका जीवन धन में धन की कमी कभी न हो।

सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजर विवेक त्रिपाठी ने बताया क‍ि अपने सिग्नेचर में इन चीजों को करने से व्यक्ति 4 महीनों के अंतर्गत धनवान बनने की राह पर आ जाएगा और उसे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। ये बदलाव आप अपने बैंक के सिग्नेचर में खास रूप से करें। देखें पूरा वीडियो।

End Of Feed