Akshaya Tritiya Par Kya Kare: अक्षय तृतीया क्या होती है, जानिए इस दिन क्या करना चाहिए
Akshaya Tritiya Par Kya Karna Chahiye:अक्षय तृतीया में अक्षय शब्द का अर्थ है जिसका कभी क्षय न हो। मान्यताओं अनुसार अक्षय तृतीया पर किए गए कर्मों के फल का कभी क्षय नहीं होता यानी इस दिन जो भी शुभ काम किए जाते हैं उसके फल की कभी समाप्ति नहीं होती। जानिए अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए।
Akshaya Tritya Par Kya Karna Chahiye
Akshaya Tritya Par Kya Karna Chahiye: अक्षय तृतीया सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। जो इस साल 10 मई को मनाया जाएगा। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। जिसका अर्थ है कि इस दिन किसी भी मांगिलक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इस साल की अक्षय तृतीया और भी ज्यादा खास होने वाली है जिसकी पहली वजह ये है कि ये खास त्योहार इस साल शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। ये दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। तो दूसरी वजह ये है कि इस दिन गजकेसरी राजयोग भी रहेगा। ऐसे में इस दिन किए गए शुभ कर्मों का फल कई गुना बढ़ जाएगा। चलिए अब जान लेते हैं कि अक्षय तृतीया पर करते क्या हैं।
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
अक्षय तृतीया पर करें खरीदारी (Akshaya Tritiya Shopping)
अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी की जाती है। इसके अलावा ये दिन वाहन और घर की खीरादारी के लिए भी शुभ होता है।
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा (Akshaya Tritiya Par Kiski Puja Hoti Hai)
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस साल अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त 10 मई की सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया पर करें दान (Akshaya Tritiya Par Daan)
अक्षय तृतीया का दिन दान करने के लिए भी शुभ होता है। इस दिन मुख्य रूप से सोने का दान, कपड़े का दान, जल का दान, जौ का दान, भोजन का दान और कपड़ों का दान करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन आप घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, नमक, शरबत, चावल इत्यादि का दान भी कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर करें पितरों का तर्पण (Akshaya Tritiya Pitra Dosh Puja)
अक्षय तृतीया का दिन पितरों का तर्पण करने के लिए भी उत्तम माना जाता है। इस दिन आप पिंडदान भी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर पवित्र नदी में स्नान करके दान-पुण्य करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
अक्षय तृतीया पर करें शुभ कार्य (Akshaya Tritiya Par Kare Shubh Kaam)
अक्षय तृतीया का दिन सभी तरह के मांगलिक कार्यों को करने के लिए भी उत्तम माना जाता है। इस दिन शादी, सगाई, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited