Baglamukhi Jayanti 2023: कौन हैं मां बगलामुखी, कब है उनकी जयंती, यहां देखें पूजा विधि, मंत्र व आरती

Baglamukhi Jayanti 2023 Date (बगलामुखी जयंती 2023 में कब है): मां बगलामुखी शत्रुओं का नाश करने वाली देवी मानी गई है। माता की पूजा करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती हैं। जानिए इस साल बगलामुखी जयंती कब है, क्या इसका क्या महत्व है। साथ ही भगवती के मंत्र, पूजा विथि, आरती लिरिक्स आदि सभी जानेंगे।

बगलामुखी जयंती 2023 डेट, पूजा विधि, मंत्र, आरती और महत्व

Baglamukhi Jayanti 2023 Date (बगलामुखी जयंती 2023 में कब है): वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण हुआ था, जिसे हर साल मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है। माता बगलामुखी की साधना और आराधना के लिए यह दिन बेहद शुभ और मंगलकारी माना गया है। दरअसल, हिंदू धर्म में मां बगलामुखी को तंत्र की देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि इस खास दिन पर देवी की विधि अनुसार पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय मिलती है। इतना ही नहीं जातक को सुख-समृद्धि का वरदान भी मिलता है। इसी के साथ जानिए क्यों हैं महाशक्ति मां बगलामुखी खास, कब है इनकी जयंती और क्या है इनके शक्तिशाली मंत्र व आरती।

कौन हैं मां बगलामुखी?

शास्त्रों के अनुसार, मां बगलामुखी को आठवीं महाविद्या माना जाता है। इनका प्रकाट्य गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था। माना जाता है कि हल्दी रंग के जल से देवी प्रकट हुई थीं। इसलिए इन्हें पीताम्बरा देवी भी कहा जाता है। मां बगुलामुखी की स्वरूप की बात करें तो वे अपने बाएं हाथ में शत्रु की जीभ का अगला हिस्सा और दाएं हाथ में मुद्गर पकड़ा हुआ है। माता का यह दिव्य स्वरूप हर तरह के शत्रु और बाधा से मुक्ति दिलाने वाला है। हिंदू मान्यता के अनुसार, मां बगलामुखी तंत्र की देवी हैं और उनमें इतना तेज है कि देवी के आशीर्वाद से लिखे हुए भाग्य भी बदल जाते हैं।

बगलामुखी जयंती कब है? (When Is Baglamukhi Jayanti 2023)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल 2023 में यह जयंती 28 अप्रैल, दिन शुक्रवार को धूम धाम से मनाई जाएगी।

End Of Feed