Jagannath Rath Yatra History: क्यों विश्व प्रसिद्ध है जगन्नाथ रथ यात्रा, इन 10 बिंदुओं से समझें

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 20 जून से हो गई है और 28 जून को बहुड़ा यात्रा (Bahuda Rat Yatra 2023 Date) निकाली जाएगी। इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। ये उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है। जानिए जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में दिलचस्प बातें।

Jagannath Yatra 2023: जगन्नाथ यात्रा की कहानी

Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 20 जून से हो गई है। ये यात्रा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस भव्य यात्रा की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेती है। कहते हैं इस यात्रा के दर्शन करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं। पूरी में आज जगन्नाथ जी (Jagannath Rath Yatra God Name) उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलराम रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। 21 जून को रात करीब 7.09 बजे वे अपनी मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर में जाएंगे जहां ये 7 दिनों तक विश्राम करेंगे। इसके बाद घर लौटने की तैयारी शुरू होगी। रथों की वापसी की यात्रा को बहुड़ा यात्रा (Bahuda Rath Yatra 2023 Date) कहते हैं जो 28 जून को है। जानिए जगन्नाथ यात्रा की दिलचस्प बातें (Jagannath Rath Yatra History)

जगन्नाथ रथ यात्रा का इतिहास (Jagannath Rath Yatra Story)

पौराणिक मान्यता अनुसार एकबार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने द्वारका देखने की इच्छा जताई। तब श्रीकृष्ण यानी जगन्नाथ भगवान ने और बलभ्रद जी ने अपनी बहन को रथ पर बैठाकर द्वारका की यात्रा करवाई थी। कहते हैं इसी उद्देश्य से हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है।

जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में 10 खास बातें

1. इस रथयात्रा के दौरान तीन अलग-अलग रथ निकाले जाते हैं जिसमें सबसे आगे बलराम का रथ, उसके पीछे सुभद्रा का रथ और उसके बाद जगन्नाथ भगवान का रथ होता है।

End Of Feed